मौजूदा पेराई सत्र नवंबर-अक्तूबर 2000-09 में देश में खाद्य तेल का उत्पादन एक वर्ष पूर्व की तुलना में 1.9 फीसदी घटकर 69.8 लाख टन होने का अनुमान है।
सेंटर फार मानिटरिंग इंडियन इकनोमी ने अपनी ताजा मासिक समीक्षा रपट में कहा हमें उत्पादन में गिरावट के बावजूद आयात में केवल पांच फीसदी बढ़कर 55.5 लाख टन तक रहने अनुमान है।
2008-09 तेल वर्ष के आरंभिक तीन महीनों में आयात में तेजी से बढ़ोतरी हुई। पर रपट में कहा गया है कि फरवरी 2009 से आयात में गिरावट होगी।
क्योंकि घरेलू कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों से कम होनी शुरू हो गई हैं। सीएमआईआई का अनुमान है कि तेल वर्ष नवंबर-अक्तूबर 2009-10 कुछ बेहतर होगा।
अगले वर्ष खाद्य तेल उत्पादन 4.4 फीसदी बढ़कर 72.9 लाख टन होने और आयात 1.1 फीसदी घटकर 54.9 लाख टन रहने का अनुमान है।