facebookmetapixel
Urban Company IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 103 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइबअगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलान

दशहरी आम कोरोना से हुआ तमाम

Last Updated- December 15, 2022 | 5:31 AM IST

कोरोना महामारी के कारण निर्यात में कमी और विदेश से ऑर्डर की किल्लत के कारण कम पैदावार के बाद भी देसी बाजारों में आम की बहार है। इस बार विदेश में नहीं के बराबर माल गया है, जिससे दशहरी आम का पूरा कारोबार स्थानीय बाजारों पर ही टिक गया है। आवक ज्यादा होने की वजह से यहां भी दशहरी के दाम औंधे मुंह गिर गए हैं। इससे आम के शौकीन तो खुश हैं मगर कमजोर पैदावार के बाद भी दाम में गिरावट से बागवान मायूस हैं।
उत्तर प्रदेश में मलिहाबाद का मशहूर दशहरी आम 15-20 रुपये के थोक भाव में बिक रहा है, जबकि अभी आधा सीजन बाकी रह गया है। सीजन के दौरान मंडी में दिखने वाली चहल-पहल इस बार गायब है और गिने-चुने कारोबारी ही खरीद के लिए पहुंच रहे हैं। कारोबारियों को डर है कि निर्यात के ऑर्डर नहीं आए और मुंबई, दिल्ली के आढ़तियों ने माल नहीं उठाया तो दाम और नीचे चले जाएंगे। जो कारोबारी दोनों महानगरों में आम भेज चुके हैं, वे भी घाटे में हैं क्योंकि कोरोना के कारण माल मंडी से बाहर जा ही नहीं रहा है और व्यापारी भाड़ा तक नहीं निकाल पा रहे हैं।
निर्यात के नाम पर इस बार महज 10 टन दशहरी दुबई गया है, जबकि पिछले साल 120 टन आम दुबई, ओमान, कतर, दोहा, अबूधाबी और यूरोप भेजा गया था। थोक व्यापारियों के मुताबिक मौसम खराब रहने से दशहरी की गुणवत्ता भी इस बार अच्छी नहीं रही, जिससे निर्यात में दिक्कत आ रही है। निर्यातक बता रहे हैं कि महामारी के डर से भी विदेशी खरीदार ऑर्डर नहीं दे रहे हैं। आम तौर पर निर्यात के ज्यादातर ऑर्डर अप्रैल-मई में आ जाते थे मगर इस बार लॉकडाउन के कारण उन दिनों धेले भर का भी कारोबार नहीं हुआ। मैंगो ग्रोअर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष इंसराम अली ने बताया कि मौसम खराब होने और लॉकडाउन के दौरान दवा छिड़काव तथा देखभाल नहीं हो पाने के कारण दशहरी की पैदावार इस बार आधी ही रही। विदेशी मांग खत्म होने से नुकसान दोहरा हो गया।
आम कारोबारी शबीहुल हसन ने बताया कि पिछले साल मलिहाबाद-काकोरी पट्टी में 45 लाख टन दशहरी हुआ था मगर इस बार पैदावार बमुश्किल 25 लाख टन रहेगी। उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल से सीजन की शुरुआत में दशहरी आम का भाव 30-40 रुपये किलो रहा करता था, जो बाद में गिरकर 25 रुपये किलो होता था। मगर इस बार डाल का दशहरी बाजार में आते ही दाम 15-20 रुपये किलो रह गए हैं। आने वाले दिनों में निर्यात मांग नहीं उठी तो गिरते भाव से दशहरी कारोबारियों को तगड़ी चपत लगना तय है। पिछले दो साल से दशहरी का सालाना कारोबार 2,400 से 2,500 करोड़ रुपये रहा है मगर इस बार कारोबार 600 से 800 करोड़ रुपये पर सिमट जाने की आशंका है।

First Published - July 2, 2020 | 11:45 PM IST

संबंधित पोस्ट