facebookmetapixel
Small-cap stock: रिकॉर्ड डेट का ऐलान और शेयर चमक उठा! कंपनी ने दिया 250% डिविडेंडRBI MPC Meeting: क्या सस्ते होंगे लोन? RBI की आज से शुरू होगी 3 दिन की बैठकStock Market Today: आरबीआई की बैठक आज से शुरू, बुधवार को कैसा रहेगा बाजार का मिजाज ?Stocks To Watch Today: ट्रेडर्स अलर्ट! Adani से LIC तक, आज ये 10 बड़े स्टॉक्स बना सकते हैं बाजार का मूडअमर सुब्रमण्य बने Apple AI के वाइस प्रेसिडेंट, जॉन जियानएं​ड्रिया की लेंगे जगहमारुति सुजूकी ने देशभर में 2,000 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित कर इलेक्ट्रिक वाहन नेटवर्क किया मजबूतNLCAT ने व्हाट्सऐप और मेटा के डेटा-शेयरिंग मामले में स्पष्टीकरण याचिका पर सुनवाई पूरी कीरुपया 90 के करीब पहुंचा: RBI की दखल से मामूली सुधार, एशिया में सबसे कमजोर मुद्रा बनासुप्रीम कोर्ट फरवरी में करेगा RIL और उसके साझेदारों के कृष्णा-गोदावरी D6 गैस विवाद पर अंतिम सुनवाईसूरत संयंत्र में सुची सेमीकॉन ने शुरू की QFN और पावर सेमीकंडक्टर चिप पैकेजिंग

चीनी उत्पादन 26 फीसदी कम होने के बावजूद महाराष्ट्र सबसे आगे

इस्मा ने पिछले हफ्ते अनुमान लगाया था कि मार्केटिंग ईयर 2023-24 में कुल चीनी उत्पादन 325 लाख टन (एथनॉल के लिए उपयोग के बिना) होने की उम्मीद है।

Last Updated- December 18, 2023 | 6:04 PM IST
Sugar mills are giving attractive offers to farmers and workers demand increase in wages

चालू गन्ना सीजन में 17 दिसंबर तक महाराष्ट्र में चीनी उत्पादन सालाना आधार पर 26 फीसदी घटकर 25.7 लाख टन रहा गया। उत्पादन में गिरावट के बावजूद महाराष्ट्र देश में सबसे ज्यादा चीनी उत्पादन करने वाला राज्य बना हुआ है। राज्य में चीनी उत्पादन कम होने के कारण चालू विपणन वर्ष में 15 दिसंबर की अवधि में भारत में चीनी उत्पादन सालाना आधार पर 11 फीसदी घटकर 74.05 लाख टन रह गया।

महाराष्ट्र चीनी आयुक्तालय के आकड़ों के मुताबिक सीजन 2023-24 में 17 दिसंबर 2023 तक महाराष्ट्र की 191 चीनी मिलों में गन्ना पेराई शुरू कर दी है। जिसमे 93 सहकारी एवं 98 निजी चीनी मिलें शामिल है। राज्य की चीनी मिलों में अभी तक 302.93 लाख टन गन्ने की पेराई की जा चुकी है।

राज्य में अब तक लगभग 257.02 लाख क्विंटल (25.7 लाख टन) चीनी का उत्पादन किया गया है। राज्य में फ़िलहाल औसत चीनी रिकवरी 8.48 प्रतिशत है। पिछले सीजन में इसी समय 196 चीनी मिलें चालू थी और उन्होंने 383 लाख टन गन्ना पेराई कर 349.69 लाख क्विंटल ( 34.96 लाख टन ) चीनी का उत्पादन किया था।

महाराष्ट्र में चीनी उत्पादन पिछले साल की अपेक्षा भले ही कम हुआ है लेकिन देश में सबसे ज्यादा चीनी का उत्पादन अभी तक महाराष्ट्र में हुआ है। अभी तक महाराष्ट्र में 24.45 लाख टन जबकि उत्तर प्रदेश में 22.11 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है।

भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) के मुताबिक एक अक्टूबर से 15 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पादन बढ़कर 22.11 लाख टन हो गया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 20.26 लाख टन था। जबकि महाराष्ट्र में चीनी उत्पादन 33.02 लाख टन से घटकर 24.45 लाख टन रह गया। कर्नाटक में उत्पादन 19.20 लाख टन से घटकर 16.95 लाख टन हो गया।

महाराष्ट्र और कर्नाटक में कम उत्पादन के कारण देश में गन्ना उत्पादन कम हुआ है। इस्मा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अनुसार चालू विपणन वर्ष 2023-24 में 15 दिसंबर तक चीनी उत्पादन 74.05 लाख टन तक रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 82.95 लाख टन था। चालू कारखानों की संख्या सालाना आधार पर 497 ही है।

इस्मा के अनुसार कम उत्पादन की एक वजह इस वर्ष महाराष्ट्र और कर्नाटक की चीनी मिलों में पिछले वर्ष की तुलना में करीब 10-15 दिन बाद काम पेराई शुरु होना भी है। चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक होता है ।

उद्योग संगठन इस्मा ने पिछले हफ्ते अनुमान लगाया था कि विपणन वर्ष 2023-24 में कुल चीनी उत्पादन 325 लाख टन (एथनॉल के लिए उपयोग के बिना) होने की उम्मीद है। देश के पास 56 लाख टन का भंडारण है। खपत 285 लाख टन रहने का अनुमान है।

घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने और कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने चालू विपणन वर्ष में चीनी निर्यात की अनुमति नहीं दी है। विपणन वर्ष 2022-23 में भारत ने 64 लाख टन चीनी का निर्यात किया था।

First Published - December 18, 2023 | 6:04 PM IST

संबंधित पोस्ट