facebookmetapixel
FY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोग

गुजरात में बारिश से फसलों को नुकसान

Last Updated- December 05, 2022 | 7:14 PM IST

गुजरात में हाल में हुई बारिश ने जीरा, इसबगोल, गेहूं, आलू, सौंफ और सरसों की फसल का काफी नुकसान पहुंचाया है।


उत्तरी गुजरात के इलाके अहमदाबाद, गांधीनगर, ऊंझा, मेहसाना, पालनपुर, दीसा और बनासकांठा इलाके में चक्रवाती तूफान और अरब सागर से आई नमी के चलते अच्छी खासी बारिश की चपेट में आ गए थे।


मौसम में बदलाव, अचानक हुई बारिश और तेज हवाओं के कारण यहां के किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है क्योंकि उनकी फसल अभी खलिहान में ही पड़ी हुई थी। इसके अलावा गेहूं की खड़ी फसल, इसबगोल, सौंफ आदि को भी नुकसान पहुंचा है।


ऊंझा मार्केट में 25 हजार बैग जीरा, सरसों और इसबगोल बारिश के प्रभावित हुआ है। यहां 25 हजार बैग जीरे, 15 हजार बैग सौंफ, 5 हजार बैग सरसों और 5 हजार बैग इसबगोल की आवक हुई थी। इनमें से 25 हजार बैग सामान बारिश की चपेट में आ गई। ऊंझा एग्रीकल्चरल प्रडयूस मार्केटिंग कमिटी के चेयरमैन नारायण लल्लू ने बताया कि अचानक हुई बारिश के किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है।


करीब-करीब यही स्थिति उत्तरी गुजरात के इलाकों में है। दीसा और पालनपुर के इलाकों में आलू की फसल को नुकसान पहुंचा है जबकि मेहसाना के इलाके में सौंफ की फसल तबाह हुई है। किसानों के लिए यह काफी दर्द भरा है क्योंकि उनकी फसल अभी खलिहान में ही पड़ी हुई थी और उन्होंने गर्मी के मौसम में बारिश की उम्मीद नहीं की थी। खड़ी फसल के नुकसान के साथ-साथ तेज हवाओं ने कुछ घरों पर भी अपना असर छोड़ा और सैंकड़ों पेंड़ भी इसकी भेंट चढ़ गए।


दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र के इलाकों में (राज्य में आम उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र) इस बारिश और तेज हवाओं से बिल्कुल अछूता रहा। कुल मिलाकर आम उत्पादकों को फिलहाल कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वैसे मौसम विभाग ने 2 अप्रैल को ही बारिश की भविष्यवाणी कर दी थी। मौसम विभाग ने कहा था कि 4 और 6 अप्रैल को देश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

First Published - April 7, 2008 | 1:49 AM IST

संबंधित पोस्ट