इजराइल और हमास युद्ध (Israel-Hamas War) का असर कच्चे तेल की कीमतों (crude oil price) पर देखने को मिल रहा है। आज यानी बुधवार को क्रूड ऑयल के रेट में लगभग 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
हालांकि, भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
किस वजह से बढ़ें क्रूड ऑयल के रेट?
उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, इजराइल-हमास के बीच जारी संघर्ष के चलते मिडिल ईस्ट से सप्लाई में रुकावट की चिंताओं के कारण कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें : Israel-Hamas War: गाजा पट्टी में 10 लाख लोग घर छोड़कर भागे
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल 91.68 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 88.55 डॉलर प्रति बैरल है।
भारतीय तेल कंपनियों ने नहीं बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम
आज यानी 18 अक्टूबर 2023 की लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, इंडियन ऑयल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। हालांकि, राज्यों द्वारा लगने वाले टैक्स के कारण कई राज्यों के शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में मामूली बदलाव देखा गया है।
आइए जानते हैं, देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट…
दिल्ली –
पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है।
मुंबई –
पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई –
पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता-
पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
यह भी पढ़ें : Israel-Hamas war: क्रूड ऑयल की कीमतों में लगी आग, 3 डॉलर प्रति बैरल बढ़े दाम
SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
ग्राहक अपने शहर में पेट्रोल और डीजल दाम को चेक करने के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट के अलावा SMS के जरिए भी रेट जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो फ्यूल प्राइस जानने के लिए आप RSP के साथ अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज सकते हैं और अगर आप BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS सेंड कर सकते हैं। ऐसा करने पर आप अपने फोन पर ही पेट्रोल और डीजल दाम जान सकेंगे।