facebookmetapixel
तमिलनाडु में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार करेगी फॉक्सकॉनRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% रही, 8 साल में सबसे कमहमास ने 20 बंधकों को किया रिहा, इजरायल ने 1,900 फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली कीभारत में आत्महत्या की घटनाओं में 23% की बढ़ोतरी, नौकरी से तनाव और मानसिक उत्पीड़न बड़ा कारणबिजली मंत्रालय ने ब्रह्मपुत्र घाटी से 65 गीगावॉट पनबिजली के लिए ₹6.4 लाख करोड़ का मास्टर बनाया प्लानव्यापार वार्ता के लिए अमेरिका जाएगा भारतीय दल, वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल करेंगे नेतृत्वMuse Wearables ने भारत में स्मार्ट रिंग से तुरंत भुगतान के लिए NPCI रूपे नेटवर्क से की साझेदारीदिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: व्यापारियों को अदालत से ढील मिलने की उम्मीदभारत और कनाडा ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा और दुर्लभ खनिज में सहयोग बढ़ाने का लिया फैसलागूगल और आंध्र प्रदेश करेंगे 1 गीगावॉट क्षमता वाले डेटा सेंटर के लिए समझौता

कच्चे तेल की किल्लत से बेफिक्र होंगी कंपनियां!

Last Updated- December 07, 2022 | 7:04 PM IST

कानपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने एक ऐसी तकनीक विकसित करने का दावा किया है, जिसकी मदद से पेट्रोलियम उत्पादों की लागत कम की जा सकती है, वहीं कच्चे तेल की किल्लत से भी निपटा जा सकता है।


संस्थान के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के मुताबिक, पेट्रोलियम रिफाइनरी उद्योग वर्तमान में जिस तकनीक पर काम कर रहा है, उसमें तेल शोधन में लागत ज्यादा आती है, वहीं पेट्रोलियम पदार्थों की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है। ऐसे में विभाग ने एक तकनीक विकसित की है, जिसके तहत प्लास्टिक पॉलिमर, मसलन-पॉलिथिन से पेट्रोल बनाया जा सकता है।

विभाग के मुताबिक, नई तकनीक से पॉलिमर पेट्रोल-डीजल के वैकल्पिक स्रोत बन सकते हैं। इससे रिफाइनरी उद्योग को जहां, कच्चे तेल की किल्लत से निबटने में आसानी होगी, वहीं तेल शोधन की लागत भी कम आने का अनुमान है।

विभाग के प्रोफेसर दीपक कुंजरू ने बताया कि ईंधन के प्राकृतिक स्रोत अगले 3-4 दशक में खत्म हो जाएंगे। ऐसे में वैकल्पिक स्रोतों की तलाश जरूरी हो गई है। उनके मुताबिक अगर नई तकनीक को व्यावसायिक तौर पर अपनाया जाता है, तो तेल की किल्लत से बहुत हद तक निजात मिलने की संभावना है।

संस्थान ने एक और तकनीक विकसित की है, जिसके तहत पेट्रोलियम पदार्थों से निकलने वाले अपशिष्ट (तारकोल) को भी ईंधन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। वर्तमान में शोधन प्रक्रिया के तहत निकलने वाले इस अपशिष्ट को नष्ट कर दिया जाता है। प्रोफेसर दीपक के मुताबिक, वर्तमान शोधन प्रक्रिया के तहत कच्चे तेल की तकरीबन 30-40 फीसदी मात्रा तारकोल के रूप में बेकार हो जाता है।

विभाग के एक अन्य प्रोफेसर नितिन कायस्थ ने एक ऐसे उपकरण को बनाने में सफलता पाई है, जिससे पेट्रोल-डीजल की गुणवत्ता और बेहतर हो सकती है। उनके मुताबिक, इन उपकरण को शेवरॉन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी कंपनियों ने व्यावसायिक मानकों पर परखा भी है। संस्थान के निदेशक प्रो. दांडे ने बताया कि इस उपकरण से ईंधन की क्षमता और गुणवत्ता बेहतर बनाई जा सकती है।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए अभी इसमें और काम किए जाने हैं, जो करीब दो साल में पूरा होगा। शेवरॉन के निदेशक जीत सिंह बिंद्रा, जो आईआईटी, कानपुर के पूर्व छात्र रह चुके हैं, उन्होंने संस्थान के रसायन विभाग को रिफाइनिंग तकनीक पर काम करने के लिए करीब 50 लाख रुपये का फंड मुहैया कराई है।

First Published - August 29, 2008 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट