facebookmetapixel
सहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलानFMCG बिक्री होगी सुस्त! वितरकों की तरफ से खरीदारी पर पड़ा असरAmazon Fresh ने 270 से अधिक शहरों में कारोबार बढ़ाया, मझोले और छोटे शहरों में पहुंची कंपनीवोडाफोन आइडिया ने की एजीआर बकाये पर जुर्माना-ब्याज माफी की मांग

कॉफी निर्यात भी पड़ा ठंडा

Last Updated- December 10, 2022 | 10:35 PM IST

लगता है कि भारतीय कॉफी विदेशी खरीदारों को आकर्षित करने में विफल रही है।
इंस्टेंट कॉफी तथा मूल्यवर्ध्दित उत्पादों की मांग घटने के कारण इस साल मार्च 2009 तक काफी निर्यात 20 प्रतिशत घटकर 55,812 टन रह गया।
कॉफी बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि कॉफी निर्यात के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार जनवरी से मार्च 2009 की अवधि में कॉफी निर्यात 55 812 टन रह गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 70,162 टन था।
जनवरी से मार्च के दौरान इंस्टेंट कॉफी निर्यात घटकर 7,358 टन रह गया जो पिछले साल की समान अवधि में 9,100 टन था। इस दौरान मूल्यवर्ध्दित उत्पादों का उठाव घटकर 5 069 टन रह गया जो पिछले साल 10 416 टन था। 
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘मौजूदा वैश्विक आर्थिक मंदी का असर निर्यात पर पड़ रहा है। इसके अलावा पुन:निर्यात (मूल्यवर्ध्दित उत्पादों के उठाव) में भी गिरावट दर्ज की गई है।’
उन्होंने कहा कि बिना मूल्यवर्ध्दित उत्पादों के भी इस साल मार्च तक अस्थायी कॉफी निर्यात घट कर 50,743 टन रहा गया जबकि पिछले साल यह 59,746 टन था। रूस, कॉमनवेल्थ देश और जर्मनी भारतीय कॉफी का प्रमुख बाजार है।

First Published - April 1, 2009 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट