facebookmetapixel
NFO: मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने उतारा कंजम्पशन फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाबिजली वितरण कंपनियों का FY26 घाटा एक-तिहाई घटकर ₹8,000-10,000 करोड़ पर आने का अनुमानअमेरिका के H-1B शुल्क बढ़ोतरी के बीच कनाडा का टेक टैलेंट आकर्षित करने का नया दांवअगस्त में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, माइनिंग और पावर सेक्टर ने दिखाई रफ्तारतीन महीने में 65% चढ़ गया Smallcap स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- अभी सिर्फ शुरुआत, ₹190 तक जाएगा भावप्रॉपर्टी खरीद रहे हैं? ऐसे कर सकते हैं अतिरिक्त बचतZomato भी लेकर आया ‘हेल्दी मोड’: ऑर्डर से पहले जान सकेंगे कौन-सी डिश है ‘सेहतमंद’इस दिवाली-धनतेरस जेब पर भार बढ़ाए बिना ऐसे खरीदें सोनाकोविड-19 सर्कुलर बीमा कंपनियों की जिम्मेदारी नहीं घटा सकता: दिल्ली हाई कोर्टक्रिप्टो में उछाल: ‘व्हेल’ की खरीदारी से सहारा, संस्थागत निवेशकों की वापसी की आहट

सोने में तेजी के आसार: कहां निवेश करना बेहतर ?

मौजूदा कैलेंडर ईयर ( 2023) के अंत तक घरेलू बाजार में सोना 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल को पार कर सकता है।

Last Updated- September 26, 2023 | 7:54 PM IST
Gold Silver Price Today

ग्लोबल लेवल पर महंगाई की दर ऊंची बने रहने और वैश्विक अर्थव्यवस्था (global economy) में अनिश्चितता की वजह से निवेश के ‘सुरक्षित विकल्प’ के तौर पर सोने (gold) को सपोर्ट मिल रहा है। साथ ही भू-राजनीतिक तनाव (geo-political tensions) ने इस अनिश्चितता को बढ़ाकर सोने की चमक में और इजाफा किया है ।

जानकारों के मुताबिक भारत सहित विश्व के अन्य केंद्रीय बैंकों (central banks) की तरफ से सोने की खरीद में तेजी से भी कीमतों को मदद मिल रही है। फिलहाल घरेलू बाजार में MCX पर सोना 59 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के आस-पास है। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,910 से 1,930 डॉलर प्रति औंस के बीच है।

केडिया एडवाइजरी के एमडी अजय केडिया के मुताबिक मौजूदा कैलेंडर ईयर (2023) के अंत तक घरेलू बाजार में सोना 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल को पार कर सकता है। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में येलो मेटल के 2,100 डॉलर प्रति औंस तक जाने की संभावना है। अजय केडिया के अनुसार जियो-पॉलिटिकल टेंशन, महंगाई और केंद्रीय बैंकों की तरफ से लगातार हो रही खरीद गोल्ड के लिए प्रमुख सपोर्टिव फैक्टर्स हैं।

गोल्ड में आगे बन रही तेजी को इसी बात से समझा जा सकता है कि यूएस में लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद इसकी चमक फीकी नहीं हुई है। आने वाले फेस्टिव सीजन के दौरान खरीदारी निकलने से भी कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है।

हालांकि ग्लोबल लेवल पर बैंकिंग संकट को लेकर बने डर के कम होने और अमेरिका में डेट-सीलिंग को लेकर जारी गतिरोध के सुलझने के बाद गोल्ड की कीमतें मई के अपने हाई से (मई 2023 की शुरुआत में कीमतें कमोबेश ऑल टाइम हाई तक ऊपर चली गई थी) तकरीबन 5 फीसदी तक टूट चुकी है।

निवेशकों के सामने दुविधा

कीमतों में तेजी की संभावना के मद्देनजर आम निवेशक फिर से सोने में निवेश को लेकर काफी उत्सुक दिख रहे हैं। लेकिन वे इस बात को लेकर दुविधा में हैं कि आखिर सोने में निवेश के उपलब्ध विकल्पों में से किसे प्राथमिकता दी जाएं। सोने में निवेश आप फिजिकल या इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में कर सकते हैं। लेकिन फिजिकल फॉर्म में गोल्ड खरीदना निवेश के नजरिए से बेहतर विकल्प नहीं है। इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में भी निवेश के दो विकल्प काफी प्रचलित हैं – गोल्ड ईटीएफ और सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड (SGB)। इनमें भी सबसे बेहतर है सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड। आज बात इसी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की :

क्या है सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड ?

इस बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड आठ साल का है। यानी जो निवेशक लंबी अवधि यानी 8 साल तक निवेश बनाए रख सकते हैं, उनके लिए सोने में निवेश का यह सबसे बेहतर विकल्प है। इसमें कई तरह के फायदे हैं। जैसे इस पर हर साल 2.5 फीसदी ब्याज मिलता है, 8 साल की मैच्योरिटी के बाद रिडीम करने पर कैपिटल गेन टैक्स में छूट मिलती है और साथ ही एक्स्ट्रा एक्सपेंस (टोटल एक्सपेंस रेश्यो) भी नहीं है। लेकिन समस्या यह है कि सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड हमेशा सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध नहीं होते। मौजूदा वित्त वर्ष यानी 2023-24 के लिए दूसरी सीरीज की बिक्री 15 सितंबर को खत्म हो गई। फिलहाल SGB सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध नहीं है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तीसरी सीरीज अक्टूबर-नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

अगर SGB अभी खरीदना हो तो?

जो निवेशक तीसरी सीरीज तक इंतजार नहीं कर सकते और उन्हें लग रहा है कि कीमतों में और तेजी की वजह से उस समय जारी होने वाले बॉन्ड का इश्यू प्राइस ज्यादा होगा, तो वे अभी भी (यानी कभी भी) डीमैट फॉर्म में स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड के लिए उपलब्ध सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड खरीद सकते हैं। स्टॉक एक्सचेंज पर ये बॉन्ड आम तौर पर सोने की मौजूदा कीमतों से कम यानी डिस्काउंट पर उपलब्ध होते हैं। ट्रेडेबल बॉन्ड खरीदने पर भी कैपिटल गेन टैक्स में छूट मिलेगी, बशर्ते आप उन्हें उनकी मैच्योरिटी (8 साल) तक होल्ड करते हैं।

एसआईपी (SIP) जैसे भी खरीद सकते हैं 

स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड के लिए उपलब्ध सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड में लिक्विडिटी काफी कम होती है। इसलिए अगर आप ज्यादा वॉल्यूम में खरीदना चाहेंगे तो डिस्काउंट या तो काफी कम हो जाएगा या ट्रेडिंग प्राइस गोल्ड के मार्केट प्राइस के बराबर आ जाएगा। इसलिए आप कम वॉल्यूम में यानी कुछ यूनिट ही खरीदें। हां, आप एसआईपी की तर्ज पर हर सीरीज में थोड़ा-थोड़ा करके यानी कुछ-कुछ यूनिट भी खरीद सकते हैं। इससे आपको एवरेजिंग का फायदा भी हो जाएगा।

यदि मैच्योरिटी से पहले रिडीम करते हैं…

अगर आप सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड को उसकी मैच्योरिटी पीरियड से पहले रिडीम किया तो टैक्स फिजिकल गोल्ड की तरह ही लगेगा। यानी खरीदने के बाद 36 महीने से पहले बेच देते हैं तो होने वाली कमाई यानी लाभ को शार्ट टर्म कैपिटल गेन (STCG) माना जाएगा। जो आपके ग्रॉस टोटल इनकम में जोड दिया जाएगा और आपको अपने टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा। लेकिन अगर आप खरीदने के 36 महीने बाद बेचते हैं तो लाभ यानी रिटर्न पर इंडेक्सेशन के फायदे के साथ 20 फीसदी (सेस और सरचार्ज मिलाकर 20.8 फीसदी) लांग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स देना होगा। इंडेक्सेशन (Indexation) के तहत महंगाई के हिसाब से परचेज प्राइस को बढा दिया जाता है। जिससे कैपिटल गेन में कमी आती है और टैक्स में बचत होती है।

सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड को पांच साल के बाद रिडीम करने का विकल्प होता है। साथ ही वैसे बॉन्ड धारक जिन्होंने डीमैट फॉर्म में भी सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड लिया है वे कभी भी स्टॉक एक्सचेंज पर इसे बेच/ ट्रांसफर सकते हैं।

ब्याज पर टैक्स

सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड पर प्रत्येक वित्त वर्ष 2.5 फीसदी ब्याज भी मिलता है। लेकिन इस ब्याज पर टैक्स में छूट नहीं है। मतलब यह ब्याज अन्य स्रोतों से होने वाली आय के तौर पर आपके ग्रॉस इनकम में जुड़ जाएगा और आपको टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स देना होगा। एक बात और सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड पर टीडीएस (TDS) का प्रावधान नहीं है।

First Published - September 26, 2023 | 1:23 PM IST

संबंधित पोस्ट