facebookmetapixel
वंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी‘पायलट पर दोष नहीं लगाया जा सकता’ — सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एयर इंडिया हादसे में निष्पक्ष जांच जरूरीबिहार में सत्ता वापसी की जंग: लालू की विरासत पर सवार तेजस्वी यादव के लिए चुनौतीढाका से कोलंबो तक: GenZ ने भ्रष्ट शासन पर गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया हैसीखने-सिखाने का हाल: QS रैंकिंग ने दिखाई शिक्षा प्रशासन में सुधार की जरूरत

Chana price: चना की कीमतों में अब थमने लगी तेजी, भाव 150 रुपये ​क्विंटल गिरे

Chana price: ऊंचे भाव पर मांग कमजोर पड़ने से चना की कीमतों में आई गिरावट।

Last Updated- September 10, 2024 | 5:34 PM IST
Chana import duty

Chana price: चना की कीमतों में तेजी अब थमने लगी है। इसकी वजह ऊंचे भाव पर चना की खरीद कमजोर पड़ना है। बीते दिनों चना के भाव ने 8,000 रुपये का रिकॉर्ड स्तर छू लिया था। अब भाव घटकर इसके नीचे आ गए हैं। हालांकि बाजार जानकारों के मुताबिक त्योहारी मांग के कारण दीवाली तक चना की कीमतों में बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है।

चना के भाव में कितनी आई गिरावट?

पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में चना के भाव 8,000 रुपये प्रति क्विंटल के रिकॉर्ड स्तर को पार गए थे। लेकिन अब इस महीने चना के भाव 100 से 150 रुपये घटकर 7,700 से 7,850 रुपये क्विंटल रह गए हैं। हालांकि महीने भर में चना की कीमतों में 500 रुपये से अधिक की तेजी आई है। पिछले साल की तुलना में चना 1,400 रुपये क्विंटल महंगा बिक रहा है।

चना की कीमतों में क्यों आई गिरावट?

भारत दलहन और अनाज संघ (IPGA) के सचिव सतीश उपाध्याय के मुताबिक ऊंचे भाव पर दाल मिल वालों की ओर से चने की खरीद अब कमजोर पड़ गई है। जिससे इसकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही खरीदार सरकार द्वारा अपने स्टॉक से बाजार में चना जारी करने और आयात शुल्क लगाने की अटकलों से भी चिंतित है।

भारत में ऑस्ट्रेलिया से चना काफी आयात होता है और इस साल वहां इसकी पैदावार में भारी इजाफा होने का अनुमान है। इससे भी चना की कीमतों में नरमी को बल मिला है।
कमोडिटी विश्लेषक इंद्रजीत पॉल ने कहा कि भाव काफी बढ़ गए थे। ऐसे में ऊंचे भाव पर खरीदारों ने सतर्कता बरतते हुए चना की खरीद पहले की तुलना में घटाई है। जिससे चना के दाम नरम पड़े हैं।

Also read: MSP पर सोयाबीन खरीदेगी सरकार, महाराष्ट्र में 90 दिन की गारंटी के साथ खरीद केंद्र शुरू करने को दी मंजूरी

आने वाले दिनों में कैसे रह सकते हैं चना के दाम?

पॉल ने कहा कि मिल वालों के पास अभी पर्याप्त स्टॉक है। ऐसे में उनकी मांग कमजोर होने से निकट अवधि में चना की कीमतों में 100 से 200 रुपये की और गिरावट आ सकती है। लेकिन जैसे-जैसे उनका स्टॉक कम होगा, वे फिर से खरीद बढ़ा सकते हैं। लिहाजा मध्यम अवधि में चना की कीमतों में तेजी आ सकती है।

IPGA के मुताबिक अक्टूबर के शुरुआत में खुदरा और थोक कारोबारियों की ओर से गिरे भाव पर चना की मांग बढ़ सकती है। साथ ही बोआई के लिए चना की मांग निकलेगी। ऐसे में चना की कीमतों में कुछ तेजी संभव है।

First Published - September 10, 2024 | 5:34 PM IST

संबंधित पोस्ट