भारत से खली का निर्यात फरवरी माह में 42 प्रतिशत गिर गया है। इसकी प्रमुख वजह यह है कि पशुधन क्षेत्र से इसकी मांग में कमी आई है। इस क्षेत्र में ही खली की मांग ज्यादा होती है।
साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) तैयार किए गए आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2009 में खली का कुल निर्यात गिरकर 440,795 टन हो गया है, पिछले साल की समान अवधि में इसका कुल निर्यात 763,047 टन था।