facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Cabinet Decisions: 13,288 सहकारी समितियां, 2.9 करोड़ सदस्य और  NCDC को 2000 करोड़ की ‘ग्रांट-इन-एड’ 

ये समितियाँ डेयरी, मत्स्य, कपड़ा, चीनी, खाद्य प्रसंस्करण, कोल्ड स्टोरेज, श्रमिक सहकारी समितियों और महिला नेतृत्व वाली सहकारी समितियों जैसे क्षेत्रों में सक्रिय हैं।

Last Updated- July 31, 2025 | 5:43 PM IST
Cooperative Federalism or Competitive Federalism: Challenges and Prospects of the Indian Union सहकारी संघवाद या प्रतिस्पर्धी संघवाद: भारतीय संघ की चुनौतियां और संभावनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) को ₹2000 करोड़ की केंद्रीय क्षेत्र योजना ‘ग्रांट-इन-एड’ को मंजूरी दे दी है। यह सहायता वित्त वर्ष 2025-26 से 2028-29 तक चार वर्षों के लिए दी जाएगी, जिसमें हर वर्ष ₹500 करोड़ का आवंटन किया जाएगा।

इस सहायता राशि के आधार पर NCDC खुली बाजार से ₹20,000 करोड़ तक की राशि जुटा सकेगा, जिसे वह सहकारी समितियों को नए प्रोजेक्ट्स की स्थापना, प्लांट्स के विस्तार और कार्यशील पूंजी (वर्किंग कैपिटल) के लिए ऋण के रूप में देगा।

  • कुल ₹2000 करोड़ की सहायता केंद्र सरकार के बजटीय समर्थन से दी जाएगी।
  • इसके बदले में NCDC बाजार से ₹20,000 करोड़ की पूंजी जुटाएगा।

इस योजना से देशभर की 13,288 सहकारी समितियों के लगभग 2.9 करोड़ सदस्य लाभान्वित होंगे। ये समितियाँ डेयरी, मत्स्य, कपड़ा, चीनी, खाद्य प्रसंस्करण, कोल्ड स्टोरेज, श्रमिक सहकारी समितियों और महिला नेतृत्व वाली सहकारी समितियों जैसे क्षेत्रों में सक्रिय हैं।

कैसे होगा काम? 

  1. NCDC योजना की कार्यान्वयन एजेंसी होगी, जो ऋण वितरण, निगरानी और पुनर्प्राप्ति का कार्य करेगी।
  2. ऋण सहकारी समितियों को राज्य सरकार के माध्यम से या प्रत्यक्ष रूप से NCDC दिशानिर्देशों के तहत दिए जाएंगे।
  3. ऋण का उपयोग परियोजनाओं की स्थापना, आधुनिकीकरण, तकनीकी उन्नयन, और कार्यशील पूंजी के रूप में किया जाएगा। 

कैसे और किसको होगा फायदा? 

  • यह सहायता आय-सृजक पूंजीगत संपत्तियों के निर्माण में सहायक होगी। 
  • महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी और सामाजिक-आर्थिक असमानता को कम करने में मदद मिलेगी। 
  • सहकारी समितियाँ अपनी उत्पादन क्षमता और लाभप्रदता बढ़ा पाएंगी, जिससे रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।
  • इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए दिए गए टर्म लोन से विभिन्न कौशल स्तरों पर रोजगार पैदा होंगे। 

भारत में 8.25 लाख से अधिक सहकारी समितियाँ हैं, जिनके 29 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं। 94% किसान किसी न किसी रूप में सहकारी समितियों से जुड़े हैं। ये समितियाँ ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और क्रेडिट, बैंकिंग, डेयरी, मत्स्य, कपड़ा, विपणन, उपभोक्ता वस्तुएं, हथकरघा और आवास जैसे क्षेत्रों में सक्रिय हैं। सरकार का यह कदम सहकारी क्षेत्र को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत की समावेशी प्रगति सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Cabinet Decisions: देशभर में 50 मल्टी-प्रोडक्ट फूड इर्रेडिएशन यूनिट्स, 100 फूड टेस्टिंग लैब्स के लिए 8440 करोड़ का बजट

First Published - July 31, 2025 | 5:37 PM IST

संबंधित पोस्ट