facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Cabinet Decisions: देशभर में 50 मल्टी-प्रोडक्ट फूड इर्रेडिएशन यूनिट्स, 100 फूड टेस्टिंग लैब्स के लिए 8440 करोड़ का बजट

सरकार का मानना है कि इन 50 फूड इर्रेडिएशन यूनिट्स के शुरू होने से हर वर्ष लगभग 20 से 30 लाख मीट्रिक टन खाद्य उत्पादों की संरक्षण क्षमता विकसित होगी।

Last Updated- July 31, 2025 | 5:21 PM IST
cabinet meeting

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में ‘प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना’ (PMKSY) के लिए ₹6,520 करोड़ के कुल बजटीय परिव्यय को मंजूरी दी गई। इसमें ₹1,920 करोड़ की अतिरिक्त राशि भी शामिल है, जो 15वें वित्त आयोग चक्र (2021-22 से 2025-26) के दौरान खर्च की जाएगी।

मंजूरी के अंतर्गत दो प्रमुख घोषणाएं शामिल हैं, जिसमें ₹1,000 करोड़ की राशि से देशभर में 50 मल्टी-प्रोडक्ट फूड इर्रेडिएशन यूनिट्स की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही 100 फूड टेस्टिंग लैब्स (FTLs) भी स्थापित की जाएंगी, जिन्हें NABL से मान्यता प्राप्त किया जाएगा। यह कार्य योजना के दो प्रमुख घटक योजनाओं,  इंटीग्रेटेड कोल्ड चेन एंड वैल्यू एडिशन इंफ्रास्ट्रक्चर (ICCVAI)  और  फूड सेफ्टी एंड क्वालिटी एश्योरेंस इंफ्रास्ट्रक्चर (FSQAI) के तहत किया जाएगा। शेष ₹920 करोड़ की राशि योजना के अन्य घटकों के अंतर्गत परियोजनाओं की मंजूरी के लिए खर्च की जाएगी। 

सरकार के अनुसार, ICCVAI और FSQAI दोनों ही मांग आधारित योजनाएं हैं, जिनके लिए जल्द ही Expression of Interest (EOI) जारी किए जाएंगे। पात्र संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे, और विस्तृत मूल्यांकन के बाद योजनानुसार उन्हें मंजूरी दी जाएगी।

Also Read: ट्रंप टैरिफ पर लोकसभा में बोले पीयूष गोयल, कहा- राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए भारत उठाएगा हर जरूरी कदम

सरकार का मानना है कि इन 50 फूड इर्रेडिएशन यूनिट्स के शुरू होने से हर वर्ष लगभग 20 से 30 लाख मीट्रिक टन खाद्य उत्पादों की संरक्षण क्षमता विकसित होगी। वहीं, 100 उन्नत फूड टेस्टिंग लैब्स खाद्य नमूनों की उच्च गुणवत्ता जांच के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करेंगी, जिससे खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित होगा और उपभोक्ताओं को सुरक्षित खाद्य उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। यह फैसला न केवल कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहन देगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को मजबूती प्रदान करेगा।

 

 

First Published - July 31, 2025 | 5:21 PM IST

संबंधित पोस्ट