चार दिनों की तेजी के बाद आज सोने की कीमतें 80 रुपये घटकर 12,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गईं।
कमजोर होते वैश्विक बाजार परिस्थितियों के बीच कारोबारियों ने लाभ कमाने के लिए सोने की बिकवाली की जिससे सोने के मूल्य में कमी आई।
एशियाई बाजार में सोने के सस्ता होने और अमेरिकी संसद द्वारा ऑटो निमार्ताओं की आर्थिक राहत योजना को नामंजूर करने से वैश्विक मंदी के और अधिक गहराने की आशंकाओं की वजह से निवेशकों द्वारा अपनी परिसंपत्तियां बेचे जाने के बाद पिछले चार सत्रों के दौरान सोने की कीमतों में हुई 730 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी शुक्रवार को थम गई।
कच्चे तेल की कीमत घटने का असर भी सोने की कीमतों पर आज देखा गया। लंबे समय तक मंदी की स्थिति बने रहने से ईंधन की मांग कम होगी, इस आशंका से जनवरी डिलिवरी वाले कच्चे तेल की कीमतों में 5.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
स्टैंडर्ड सोने और आभूषण की कीमतों में 80-80 रुपये की कमी हुई और ये क्रमश: 12,900 रुपये और 12,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गए।
सिंगापुर में सोने की कीमत 0.8 प्रतिशत घटकर 814.48 डॉलर प्रति औंस हो गई। चांदी में 1.7 प्रतिशत की गिरावट हुई। इसका कारोबार 10.175 डॉलर प्रति औंस पर हो रहा था।
चांदी तैयार का मूल्य 200 रुपये घटकर 16,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। साप्ताहिक डिलिवरी की कीमतें भी इतना घटकर 17,080 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।