facebookmetapixel
नुवामा वेल्थ को म्यूचुअल फंड लॉन्च करने की मिली हरी झंडी, सेबी ने दी मंजूरीOpenAI की वैल्यूएशन हुई $500 अरब, बना दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअपपोर्टफोलियो को चार चांद लगा देगा ये Jewellery Stock! हाई से 42% नीचे, ब्रोकरेज ने कहा- दिवाली से पहले खरीद लेंस्वदेशी और स्वावलंबन का कोई विकल्प नहीं: RSS सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवतहिंदुजा ₹1.85 लाख करोड़ संपत्ति के साथ बने दुनिया के सबसे अमीर एनआरआई: M3M हुरुन रिच लिस्टदशहरा पिक 2025: हैवीवेट Defence PSU Stock में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताया अगला टारगेटElon Musk ने रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले व्यक्तिShare Market Holiday: शेयर बाजार में आज नहीं होगा कारोबार, इस महीने 2 दिन और रहेगी छुट्टीआरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धि

Vegetable Oil Import: मई में वनस्पति तेलों के आयात में बड़ी गिरावट, सोयाबीन तेल के आयात में इजाफा

Vegetable Oil Import: मई में सालाना आधार पर वनस्पति तेलों का आयात 22 फीसदी घटकर 11.87 लाख टन रह गया। चालू तेल वर्ष में मई तक कच्चे सोयाबीन तेल का आयात 68 फीसदी बढ़ा।

Last Updated- June 18, 2025 | 3:07 PM IST
Vegetable Oil Import

Vegetable Oil Import: चालू तेल वर्ष के दौरान वनस्पति तेलों (vegetable oil) के आयात में गिरावट देखने को मिल रही है। मई महीने में इन तेलों के आयात में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। नवंबर-मई अवधि के दौरान भी आयात में कमी आई है। इस बीच, सोयाबीन तेल के आयात में लगातार इजाफा हो रहा है।

तेल वर्ष 2024-25 में कितना हुआ वनस्पति तेलों का आयात

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) के मुताबिक तेल वर्ष 2024-25 (नवंबर से अक्टूबर) की नवंबर-मई अवधि के दौरान 78.84 लाख टन वनस्पति तेलों (76.77 खााद्य तेल और 2.07 लाख टन गैर खाद्य तेल) का आयात हुआ है, जो पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में 86.78 लाख टन वनस्पति तेलों (85.67 खाद्य तेल और 1.17 लाख टन गैर खाद्य तेल) के आयात से 9 फीसदी कम है।

Also read: इस बार खरीफ सीजन में रिकॉर्ड बोआई, धान और सोयाबीन की खेती ने पकड़ी रफ्तार; सरकार के आंकड़े चौंकाने वाले

मई में वनस्पति तेलों के आयात में आई बड़ी गिरावट

चालू तेल वर्ष के दौरान मई महीने में वनस्पति तेलों के आयात में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मई में 11.87 लाख टन वनस्पति तेलों का आयात हुआ, जो पिछले साल मई के आयात 15.29 लाख टन से 22 फीसदी कम है। हालांकि मई में मासिक आधार पर वनस्पति तेलों का आयात बढ़ा है। अप्रैल में 8.91 लाख टन वनस्पति तेलों का आयात हुआ था। इसकी तुलना में मई में 11.87 लाख वनस्पति तेलों का आयात काफी अधिक है।

कच्चे सोयाबीन तेल का आयात बढ़ा

वनस्पति तेलों के कुल आयात में गिरावट के बीच कच्चे सोयाबीन तेल के आयात में वृद्धि देखने को मिल रही है। सालाना और मासिक दोनों आधार पर इसका आयात लगातार बढ़ रहा है। एसईए के मुताबिक नवंबर-मई अवधि के दौरान 26.70 लाख टन कच्चे सोयाबीन तेल का आयात हो चुका है, जो पिछले तेल वर्ष की इसी अवधि में 15.92 लाख टन से करीब 68 फीसदी अधिक है। अप्रैल की तुलना में मई में सोया तेल का आयात बढ़ा है। मई में 3.98 लाख टन आयात हुआ, जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा 3.60 लाख टन था। कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात अप्रैल के 1.80 लाख टन से बढ़कर मई में 1.83 लाख टन हो गया, लेकिन सालाना आधार पर इसमें गिरावट दर्ज की गई। चालू तेल वर्ष में मई तक 16.76 लाख टन कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात हुआ, पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 19.97 लाख टन था।

Also read: टैरिफ वॉर में उलझा रत्न एवं आभूषण कारोबार, निर्यात में 15.81% और आयात में 12.96% की गिरावट

रिफाइंड तेलों का आयात घटा

चालू तेल वर्ष में रिफाइंड तेलों के आयात में भी गिरावट देखी जा रही है। एसईए के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024-25 की नवंबर-मई अवधि में 8.19 लाख टन रिफाइंड तेलों का आयात हो चुका है, जो पिछली समान अवधि में आयात हुए 12.36 लाख टन रिफाइंड तेलों से कम है। इस दौरान कच्चे तेलों का कुल आयात भी घटकर 68.58 लाख टन रह गया। पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 73.31 लाख टन था। इस बीच, पाम तेलों का आयात पिछले साल की नवंबर-मई अवधि में 49.77 लाख टन आयात की तुलना में इस साल की इसी अवधि में घटकर 33.29 लाख टन रह गया।

First Published - June 18, 2025 | 3:07 PM IST

संबंधित पोस्ट