facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

Vegetable Oil Import: मई में वनस्पति तेलों के आयात में बड़ी गिरावट, सोयाबीन तेल के आयात में इजाफा

Vegetable Oil Import: मई में सालाना आधार पर वनस्पति तेलों का आयात 22 फीसदी घटकर 11.87 लाख टन रह गया। चालू तेल वर्ष में मई तक कच्चे सोयाबीन तेल का आयात 68 फीसदी बढ़ा।

Last Updated- June 18, 2025 | 3:07 PM IST
Vegetable Oil Import

Vegetable Oil Import: चालू तेल वर्ष के दौरान वनस्पति तेलों (vegetable oil) के आयात में गिरावट देखने को मिल रही है। मई महीने में इन तेलों के आयात में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। नवंबर-मई अवधि के दौरान भी आयात में कमी आई है। इस बीच, सोयाबीन तेल के आयात में लगातार इजाफा हो रहा है।

तेल वर्ष 2024-25 में कितना हुआ वनस्पति तेलों का आयात

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) के मुताबिक तेल वर्ष 2024-25 (नवंबर से अक्टूबर) की नवंबर-मई अवधि के दौरान 78.84 लाख टन वनस्पति तेलों (76.77 खााद्य तेल और 2.07 लाख टन गैर खाद्य तेल) का आयात हुआ है, जो पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में 86.78 लाख टन वनस्पति तेलों (85.67 खाद्य तेल और 1.17 लाख टन गैर खाद्य तेल) के आयात से 9 फीसदी कम है।

Also read: इस बार खरीफ सीजन में रिकॉर्ड बोआई, धान और सोयाबीन की खेती ने पकड़ी रफ्तार; सरकार के आंकड़े चौंकाने वाले

मई में वनस्पति तेलों के आयात में आई बड़ी गिरावट

चालू तेल वर्ष के दौरान मई महीने में वनस्पति तेलों के आयात में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मई में 11.87 लाख टन वनस्पति तेलों का आयात हुआ, जो पिछले साल मई के आयात 15.29 लाख टन से 22 फीसदी कम है। हालांकि मई में मासिक आधार पर वनस्पति तेलों का आयात बढ़ा है। अप्रैल में 8.91 लाख टन वनस्पति तेलों का आयात हुआ था। इसकी तुलना में मई में 11.87 लाख वनस्पति तेलों का आयात काफी अधिक है।

कच्चे सोयाबीन तेल का आयात बढ़ा

वनस्पति तेलों के कुल आयात में गिरावट के बीच कच्चे सोयाबीन तेल के आयात में वृद्धि देखने को मिल रही है। सालाना और मासिक दोनों आधार पर इसका आयात लगातार बढ़ रहा है। एसईए के मुताबिक नवंबर-मई अवधि के दौरान 26.70 लाख टन कच्चे सोयाबीन तेल का आयात हो चुका है, जो पिछले तेल वर्ष की इसी अवधि में 15.92 लाख टन से करीब 68 फीसदी अधिक है। अप्रैल की तुलना में मई में सोया तेल का आयात बढ़ा है। मई में 3.98 लाख टन आयात हुआ, जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा 3.60 लाख टन था। कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात अप्रैल के 1.80 लाख टन से बढ़कर मई में 1.83 लाख टन हो गया, लेकिन सालाना आधार पर इसमें गिरावट दर्ज की गई। चालू तेल वर्ष में मई तक 16.76 लाख टन कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात हुआ, पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 19.97 लाख टन था।

Also read: टैरिफ वॉर में उलझा रत्न एवं आभूषण कारोबार, निर्यात में 15.81% और आयात में 12.96% की गिरावट

रिफाइंड तेलों का आयात घटा

चालू तेल वर्ष में रिफाइंड तेलों के आयात में भी गिरावट देखी जा रही है। एसईए के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024-25 की नवंबर-मई अवधि में 8.19 लाख टन रिफाइंड तेलों का आयात हो चुका है, जो पिछली समान अवधि में आयात हुए 12.36 लाख टन रिफाइंड तेलों से कम है। इस दौरान कच्चे तेलों का कुल आयात भी घटकर 68.58 लाख टन रह गया। पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 73.31 लाख टन था। इस बीच, पाम तेलों का आयात पिछले साल की नवंबर-मई अवधि में 49.77 लाख टन आयात की तुलना में इस साल की इसी अवधि में घटकर 33.29 लाख टन रह गया।

First Published - June 18, 2025 | 3:07 PM IST

संबंधित पोस्ट