facebookmetapixel
क्या होता है Stock Split, क्या होते हैं इसके फायदे?Share Market: लगातार 8 दिन की तेजी के बाद सेंसेक्स-निफ्टी गिरे, बाजार में गिरावट से निवेशकों को झटकाअब UPI से ही ₹10 लाख तक का पेमेंट! चुनिंदा ट्रांजेक्शन्स पर बढ़ाई गई लिमिट, चेक करें लिस्टSEBI का बड़ा कदम: FPIs के लिए आसान होगा रजिस्ट्रेशन, कॉमन KYC और डिजिटल सिग्नेचर से मिलेगी राहतMutual Funds का पोर्टफोलियो बदला! जानें अगस्त में किन सेक्टर्स पर लगाया दांव, कहां से निकाला पैसा?ट्रंप का बड़ा प्रस्ताव: अब कंपनियां तिमाही की जगह छमाही रिजल्ट की घोषणा करें, इससे पैसा बचेगाअंबानी-अदाणी की जंग: कच्छ के रेगिस्तान में हरित ऊर्जा को लेकर अरबपतियों में होड़, रिपोर्ट में दावाSEBI ने हीरो मोटर्स, केनरा रोबेको समेत छह कंपनियों के IPO को दी मंजूरी, सभी मिलकर जुटाएंगी ₹9 हजार करोड़Edible oil import: त्योहारी मांग से अगस्त में बढ़ा वनस्पति तेल आयात, 7 फीसदी का हुआ इजाफामहाराष्ट्र में बाइक टैक्सी का किराया तय: पहले 1.5 KM के लिए 15 रुपये और फिर हर KM पर 10.27 रुपये लगेगा

… और हरियाणा में खरीद बढ़ने के बन रहे आसार

Last Updated- December 11, 2022 | 1:05 AM IST

हरियाणा से गेहूं की सरकारी खरीद में पिछले साल की तुलना में 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद है।
पिछले साल राज्य से गेहूं की कुल खरीद 50 लाख टन थी और उम्मीद की जा रही है कि इस साल खरीद 55 से 60 लाख टन के बीच रहेगी।
इस सीजन में गेहूं की अधिक आवक की प्रमुख वजह समय से बुआई, तेजी से फसल का पकना और जल्द फसल पककर तैयार होना है। इसके साथ ही गेहूं की बुआई के क्षेत्रफल में भी बढ़ोतरी हुई है।
कृषि विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस साल गेहूं की बुआई के क्षेत्रफल में 2,0000 हेक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है। इसके परिणामस्वरूप गेहूं की बुआई का कुल क्षेत्रफल बढ़कर 24.82 लाख हेक्टेयर हो गया, जबकि पिछले साल 24.62 लाख हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की बुआई हुई थी।
पिछले साल कुल आवक जहां 1033 लाख टन थी, वहीं उम्मीद की जा रही है कि इस साल आवक 105 लाख टन हो जाएगी। इसके साथ ही सार्वजनिक निजी हिस्सेदारी के तहत बने गोदामों के चलते हरियाणा में गेहूं के रखरखाव में मदद मिलेगी।
भारतीय खाद्य निगम के सूत्रों के मुताबिक इस साल गेहूं के उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद थी, इसलिए एफसीआई ने पहले से ही निजी सहयोग से गोदाम बनाने की व्यवस्था की। इसमें गेहूं रखने के लिए 50 पैसे प्रति माह प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। इस योजना के परिणाम स्वरूप राज्य में 10 लाख टन अतिरिक्त गेहूं भंडारण की व्यवस्था हो गई है।
पिछले साल गोदाम खाली पड़े थे, जिसके चलते रखरखाव का संकट नहीं था, लेकिन इस साल हरियाणा के गोदाम भरे हुए हैं। इस कारण सार्वजनिक निजी हिस्सेदारी के बावजूद गोदामों की कमी पड़ सकती है।
हरियाणा को हर साल एफसीआई से 4 लाख टन गेहूं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलता है। इसके अलावा शेष गेहूं देश के अन्य भागों में भेजा जाता है। केंद्रीय पूल में हरियाणा का योगदान 25 प्रतिशत है। हरियाणा राज्य कृषि संघ सबसे ज्यादा गेहूं की खरीदारी (करीब 35 प्रतिशत) करता है।
इसके बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग (25 प्रतिशत), हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज संघ और हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन संयुक्त रूप से 30 प्रतिशत गेहूं की खरीदारी करते हैं। कुल उत्पादन का 10 प्रतिशत खरीद एफसीआई करता है।

First Published - April 16, 2009 | 11:36 PM IST

संबंधित पोस्ट