facebookmetapixel
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में स्लीपर बस और लॉरी में भयंकर टक्कर, आग लगने से 10 लोग जिंदा जलेStock Market: क्रिसमस के चलते आज शेयर बाजार बंद, BSE-NSE और MCX में नहीं होगी कोई ट्रेडिंगToday’s Weather: कोहरा, सर्दी और जहरीली हवा – क्रिसमस के दिन आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?राजधानी की कनेक्टिविटी को नई रफ्तार: दिल्ली मेट्रो के विस्तार पर मुहर, ₹12 हजार करोड़ से ज्यादा होंगे खर्चगोवा से शिमला तक हाउस फुल! साल के अंत में होटल उद्योग ने दिखाई तेजी, दिसंबर में बुकिंग 30% तक बढ़ीकंपनियां डार्क पैटर्न के नए तरीके अपना रहीं, पर उपभोक्ता मंत्रालय की कड़ी नजर: प्रह्लाद जोशीRBI के ₹2 लाख करोड़ OMO ऐलान से बॉन्ड बाजार में भूचाल, 10 साल की यील्ड 6.54% पर फिसलीYear Ender 2025: ट्रंप की सनक, ग्लोबल संकट और युगांतकारी बदलावों का सालहायर इंडिया में 49% हिस्सेदारी लेंगी भारती एंटरप्राइजेज और वारबर्ग पिंकस, स्थानीय उत्पादन और इनोवेशन को मिलेगी रफ्तारटॉप 1,000 में 60% शेयरों में नुकसान, निवेशकों ने आईपीओ और सोने की ओर रुख किया

कंपनी विधेयक को हरी झंडी

Last Updated- December 07, 2022 | 7:05 PM IST

कैबिनेट ने 1956 के कंपनी कानून की जगह नए कंपनी विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी, जिसमें सरकार की भूमिका कम करने, भारतीय निगमित कंपनियों के कामकाज में व्यापक बदलाव और शेयरधारकों के हितों की सुरक्षा के विशेष प्रावधान होंगे।


विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने बताया कि संशोधित विधेयक में प्रावधान है कि किसी कंपनी के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशकों की संख्या 33 प्रतिशत होगी। कंपनी सूचीबध्द होती है, तो उसे सेबी के नियमों का पालन करना होगा। नया विधेयक 1956 के कंपनी कानून की जगह लेगा।

विधेयक में प्रावधान है कि किसी कंपनी में साझेदारों की अधिकतम संख्या 20 की बजाय, 100 हो सकती है। चार्टर्ड एकाउंटेंट, कॉस्ट एकाउंटेंट और वकीलों की कंपनी मामले में साझेदारों की अधिकतम संख्या की कोई सीमा नहीं है। इसके अलावा, एक निवेशक शिक्षा फंड स्थापित करने का भी प्रावधान है।

उल्लेखनीय है कि नया कंपनी विधेयक पेश करने की कवायद संप्रग सरकार के गठन के समय से ही चल रही है और निगमित मामलों के मंत्रालय वर्ष 2004 में कंपनी मामलों के मंत्रालय ने जे. जे. ईरानी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन भी किया था, जिसे विधेयक में किए जाने वाले प्रावधानों के बारे में सुझाव देना था।

नया विधेयक 1956 के पुराने पड़ चुके कंपनी कानून की जगह लेगा
कंपनी के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशकों की संख्या 33 प्रतिशत करने का प्रावधान
कंपनी में साझेदारों की अधिकतम संख्या 20 की बजाय, 100 होगी

First Published - August 29, 2008 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट