facebookmetapixel
पश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोरस्वदेशी की मियाद खत्म: भारतीय व्यवसायों को सफल होने के लिए प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगाआ​र्थिक वृद्धि का रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोर

BSE का MCap रिकॉर्ड स्तर पर, 2.20 लाख करोड़ रुपये बढ़ी निवेशकों की पूंजी  

BSE का MCap लगभग 4.7 लाख करोड़ डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू रहा है जो बाजार में चल रही तेजी और गति की ताकत को दर्शाता है।

Last Updated- February 19, 2024 | 6:06 PM IST
BSE changes transaction fees for derivatives डेरिवेटिव के लिए बीएसई ने किया लेनदेन शुल्क में बदलाव

Stock Market: देसी शेयर बाजार में लगातार पांचवें सत्र में जारी तेजी के बीच सोमवार को निवेशकों की पूंजी 2.20 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 391.69 लाख करोड़ रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।

फाइनेंशियल और FMCG शेयरों के दम पर Sensex 282 अंक चढ़ा

आज के कारोबार में BSE का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 281.52 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,708.16 अंक पर बंद हुआ। जबकि NSE निफ्टी 81.55 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,122.25 अंक के अपने ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। फाइनेंशियल और FMCG कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार लाभ में रहा।

BSE का MCap 391.69 लाख करोड़ रुपये के ऑलटाइम हाई पर

BSE पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (MCap) 2,19,581.56 करोड़ रुपये बढ़कर 3,91,69,087.01 करोड़ रुपये के अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। BSE का मार्केट कैप लगभग 4.7 लाख करोड़ डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू रहा है जो बाजार में चल रही तेजी और गति की ताकत को दर्शाता है।

Also read: Nvidia market rally: रॉकेट बना एनवीडिया का शेयर, Google, Meta और Amazon को पछाड़ हासिल किया ये मुकाम

व्यापक बाजारों और क्षेत्रीय सूचकांकों में भी तेजी

व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप 0.29 प्रतिशत बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.77 प्रतिशत बढ़ा। बीएसई लार्जकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी ऊपर था।

क्षेत्रीय सूचकांकों में, बीएसई टेलीकॉम 1.52 प्रतिशत, बीएसई यूटिलिटीज 1.29 प्रतिशत, बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.76 प्रतिशत, बीएसई सर्विसेज 1.22 प्रतिशत और एफएमसीजी 0.84 प्रतिशत बढ़े।

ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 17 लाभ में जबकि 13 नुकसान में रहे। पचास शेयरों पर आधारित निफ्टी के 27 शेयर लाभ में रहे, जबकि 23 में गिरावट रही।

सेंसेक्स के शेयरों में, बजाज फिनसर्व, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, ITC और नेस्ले प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी ओर, L&T, विप्रो, इंडसइंड बैंक, TCS और टाटा मोटर्स प्रमुख रूप से घाटे में रहे।

First Published - February 19, 2024 | 6:06 PM IST

संबंधित पोस्ट