facebookmetapixel
FPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोलMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट वैल्यू ₹79,129 करोड़ घटा; Bajaj Finance और ICICI Bank सबसे बड़े नुकसान मेंRobert Kiyosaki ने खोले 6 निवेश के राज, जिन्हें अपनाकर आप बन सकते हैं अमीर!IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागू

भारत को ‘विश्व गुरु’ बनाने की राह पर बढ़ाएगा यह बजट: उद्योग जगत

Last Updated- February 01, 2023 | 8:03 PM IST
Nirmala Sitharaman

भारतीय उद्योग जगत के दिग्गजों ने बजट 2023-24 की सराहना करते हुए कहा है कि यह दूरदर्शी सोच वाला, वृद्धि और समावेशन को बढ़ाने वाला है जिससे भारत ‘विश्व गुरु’ बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को जो बजट पेश किया है उस पर कॉरपोरेट जगत के जानेमाने व्यक्तियों ने इस प्रकार प्रतिक्रिया दी है:

-उदय कोटक, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, कोटक महिंद्रा बैंक ‘‘बजट में एक दृष्टिकोण है, यह व्यवस्थित है और इसमें एक अनुशासन है। इससे आय अर्जित करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तत्काल लाभ मिलेगा और वित्तीय समावेशन भी बढ़ेगा। यह हर भारतीय की प्रति व्यक्ति आय को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने की नींव रखेगा। यह अपने नाम के अनुरूप है: अमृतकाल का पहला बजट।

-हर्ष गोयनका, चेयरमैन, आरपीजी एंटरप्राइजेज ‘‘यह बजट ‘मैसी’ की तरह नहीं बल्कि ‘एमबाप्पे’ की तरह है जो भारत को विश्व चैंपियन बनाने की दिशा में बढ़ाएगा। बुनिवादी विकास, खपत और समावेश के मोर्चे पर लक्ष्य पाने की पूरी तैयारी है। घरेलू विनिर्माण, रोजगार सृजन और कारोबारी सुगमता को इस बजट से बढ़ावा मिलेगा।’’

-तरुण साहनी, वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ‘‘आम बजट में सरकार ने मजबूत एवं स्थिर माहौल के लिए बंदोबस्त किए हैं जो वृद्धि को बढ़ाने और रोजगार सृजन पर केंद्रित हैं। इसमें आम लोगों, किसानों, एमएसएमई की आवश्यकताओं को समझने के साथ ही देश के लिए टिकाऊ लक्ष्यों पर जोर दिया गया है।’’
रितेश अग्रवाल, संस्थापक एवं समूह सीईओ, ओयो ‘‘हम अमृतकाल में प्रवेश कर रहे हैं, ऐसे समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है वह राष्ट्र के संपूर्ण विकास के लिए एक रूपरेखा देने वाला है। यह भारत को इस दशक के लिए स्टार्टअप राष्ट्र बनाएगा।’’

अनिल जी वर्मा, कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गोदरेज एंड बॉयस ‘‘यह एक संतुलित और समावेशी बजट है जो वृद्धि को और गति देगा। बुनियादी विकास में निवेश पर जोर से अर्थव्यवस्था की उत्पादकता बढ़ेगी और रोजगार पैदा होंगे।’’

मनीष शर्मा, चेयरमैन, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया ‘‘आम बजट उद्योग जगत के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी अच्छी खबर लेकर आया है। देश की अर्थव्यवस्था को 5,000 अरब डॉलर की बनाने के लक्ष्य पर नजर रखते हुए वित्त मंत्री ने निवेश और नीतियों पर ध्यान केंद्रित रखा है।’’

First Published - February 1, 2023 | 5:54 PM IST

संबंधित पोस्ट