facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

Budget 2025: छोटी स्पीच में बड़ा धमाका! 1 घंटे 14 मिनट के भाषण में FM सीतारमण ने जीता टैक्सपेयर्स का दिल

Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबसे अधिक लगातार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया है।

Last Updated- February 01, 2025 | 5:01 PM IST
Budget session of Parliament
Budget session of Parliament

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपना लगातार आठवां यूनियन बजट पेश करके इतिहास रच दिया। उनका स्पीच 1 घंटे 14 मिनट तक चला। इस उपलब्धि के साथ सीतारमण भारत में सबसे ज्यादा बजट पेश करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गई हैं, जिन्होंने कुल 10 बजट पेश किए थे।

मोदी सरकार में लगातार सबसे ज्यादा बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री

मोरारजी देसाई ने 1959 से 1964 के बीच छह बजट और 1967 से 1969 के बीच चार बजट पेश किए। कुछ अन्य प्रमुख वित्त मंत्रियों में पी चिदंबरम शामिल हैं, जिन्होंने नौ बजट पेश किए, और प्रणब मुखर्जी ने विभिन्न प्रधानमंत्रियों के तहत आठ बजट पेश किए। लेकिन, निर्मला सीतारमण ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबसे अधिक लगातार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया है। 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त सीतारमण ने 2024 में पीएम मोदी की लगातार तीसरी जीत के बाद भी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाना जारी रखा है।

यह भी पढ़ें: Budget 2025: TDS में राहत से लेकर हाऊस प्रॉपर्टी टैक्स तक, जानें 5 बड़ी सौगातें

सीतारमण की बजट स्पीच का अनोखा सफर

निर्मला सीतारमण ने भारत के इतिहास में सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उनका 2020 का बजट प्रजेंटेशन 2 घंटे 40 मिनट तक चला था। हालांकि, सेहत की वजह से उन्हें इसे दो पेज बाकी रहते ही खत्म करना पड़ा था। इसके ठीक उलट, 2024 के अंतरिम बजट में उन्होंने सबसे छोटा भाषण दिया, जो सिर्फ 60 मिनट में पूरा हो गया था।

सीतारमण के बजट भाषणों की टाइमलाइन 

2020 (सबसे लंबा): 2 घंटे 40 मिनट
2019: 2 घंटे 17 मिनट
2024 (सबसे छोटा): 1 घंटा
2025: 1 घंटा 14 मिनट

सबसे लंबे बजट भाषण (Duration के हिसाब से):

निर्मला सीतारमण (2020): 2 घंटे 40 मिनट
निर्मला सीतारमण (2019): 2 घंटे 17 मिनट
जसवंत सिंह (2003): 2 घंटे 13 मिनट
अरुण जेटली (2014): 2 घंटे 10 मिनट

सबसे लंबे बजट भाषण (Word Count के हिसाब से):

मनमोहन सिंह (1991): 18,650 शब्द
अरुण जेटली (2018): 18,604 शब्द

सबसे छोटा बजट भाषण:

हीरूभाई एम पटेल (1977 Interim Budget): 800 शब्द

First Published - February 1, 2025 | 5:01 PM IST

संबंधित पोस्ट