facebookmetapixel
PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीन

बाजार में गिरावट के बीच इन दो स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, जानें टारगेट प्राइस

बाजार की इस गिरावट के बीच ब्रोकरेज फर्मों ने भारत डायनेमिक्स (BDL) और हीरो मोटोकॉर्प पर बुलिश रुख अपनाया है।

Last Updated- November 18, 2024 | 6:57 PM IST
Stock Market

18 नवंबर को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा। सेंसेक्स 214 अंक गिरकर 77,339 पर और निफ्टी 78 अंक गिरकर 23,453 पर बंद हुआ। हालांकि, बाजार की इस गिरावट के बीच ब्रोकरेज फर्मों ने भारत डायनेमिक्स (BDL) और हीरो मोटोकॉर्प पर बुलिश रुख अपनाया है।

भारत डायनेमिक्स (BDL): ₹1,445 का टारगेट प्राइस

इंडिया इक्विटी रिसर्च ने भारत डायनेमिक्स को “BUY” रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹1,445 तय किया है। सोमवार को BDL का शेयर 4.97% गिरकर ₹940.35 पर बंद हुआ। बीते एक साल में इसने करीब 64% का रिटर्न दिया है।

ब्रोकरेज ने कहा, “Q2FY25 में भारत डायनेमिक्स ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। कंपनी का रेवेन्यू ₹5.4 बिलियन रहा, जो तिमाही आधार पर 185.2% की वृद्धि है। EBITDA ₹0.988 बिलियन और EBITDA मार्जिन 18.5% रहा। शुद्ध लाभ ₹1.22 बिलियन दर्ज हुआ, जिसमें तिमाही आधार पर 1598% की बढ़त देखी गई। ग्रॉस मार्जिन 60% तक पहुंचा।”

BDL भारतीय डिफेंस सेक्टर में एक अहम भूमिका निभाती है और स्वदेशी मिसाइल सिस्टम जैसे “आकाश” और “कोंकुर” का निर्माण करती है। कंपनी का ऑर्डर बुक ₹195 बिलियन है, जो FY24 के रेवेन्यू का 8.2 गुना है। हाल ही में कंपनी ने आर्मेनिया को ₹50-60 बिलियन के “आकाश एयर मिसाइल सिस्टम” की सप्लाई के लिए समझौता किया है। आने वाले समय में “अस्त्र Mk-1,” “नाग ATGM,” और “आकाश NG” जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू होगा।

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp): ₹5,314 का टारगेट प्राइस

हीरो मोटोकॉर्प के शेयर सोमवार को 2.69% चढ़कर ₹4,728 पर बंद हुए। इंडिया इक्विटी रिसर्च ने कंपनी के लिए ₹5,314 का टारगेट प्राइस तय करते हुए “BUY” रेटिंग दी है।

ब्रोकरेज ने कहा, “हीरो मोटोकॉर्प ने Q2FY25 में संतोषजनक प्रदर्शन किया। कंपनी का रेवेन्यू ₹104.6 बिलियन रहा, जिसमें सालाना आधार पर 10.8% की वृद्धि हुई। EBITDA ₹15.16 बिलियन और EBITDA मार्जिन 14.5% रहा। शुद्ध लाभ ₹12.04 बिलियन रहा, जिसमें 14.2% की वृद्धि दर्ज हुई। त्योहारी सीजन में कंपनी ने 1.6 मिलियन यूनिट्स की बिक्री की, जिससे रेवेन्यू में 16% की बढ़त और बाजार हिस्सेदारी 31.6% तक पहुंची।”

कंपनी आने वाले समय में Karizma, XPulse, Xtreme जैसी नई प्रीमियम बाइक्स और EV स्कूटर्स लॉन्च करने की योजना बना रही है। Hero 2.0 रिटेल अपग्रेड और 100 प्रीमियम स्टोर्स खोलने के प्रयासों से कंपनी ब्रांड की वफादारी बढ़ाने पर काम कर रही है। ग्रामीण मांग में सुधार और नए प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार से कंपनी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

First Published - November 18, 2024 | 6:57 PM IST

संबंधित पोस्ट