18 नवंबर को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा। सेंसेक्स 214 अंक गिरकर 77,339 पर और निफ्टी 78 अंक गिरकर 23,453 पर बंद हुआ। हालांकि, बाजार की इस गिरावट के बीच ब्रोकरेज फर्मों ने भारत डायनेमिक्स (BDL) और हीरो मोटोकॉर्प पर बुलिश रुख अपनाया है।
भारत डायनेमिक्स (BDL): ₹1,445 का टारगेट प्राइस
इंडिया इक्विटी रिसर्च ने भारत डायनेमिक्स को “BUY” रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹1,445 तय किया है। सोमवार को BDL का शेयर 4.97% गिरकर ₹940.35 पर बंद हुआ। बीते एक साल में इसने करीब 64% का रिटर्न दिया है।
ब्रोकरेज ने कहा, “Q2FY25 में भारत डायनेमिक्स ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। कंपनी का रेवेन्यू ₹5.4 बिलियन रहा, जो तिमाही आधार पर 185.2% की वृद्धि है। EBITDA ₹0.988 बिलियन और EBITDA मार्जिन 18.5% रहा। शुद्ध लाभ ₹1.22 बिलियन दर्ज हुआ, जिसमें तिमाही आधार पर 1598% की बढ़त देखी गई। ग्रॉस मार्जिन 60% तक पहुंचा।”
BDL भारतीय डिफेंस सेक्टर में एक अहम भूमिका निभाती है और स्वदेशी मिसाइल सिस्टम जैसे “आकाश” और “कोंकुर” का निर्माण करती है। कंपनी का ऑर्डर बुक ₹195 बिलियन है, जो FY24 के रेवेन्यू का 8.2 गुना है। हाल ही में कंपनी ने आर्मेनिया को ₹50-60 बिलियन के “आकाश एयर मिसाइल सिस्टम” की सप्लाई के लिए समझौता किया है। आने वाले समय में “अस्त्र Mk-1,” “नाग ATGM,” और “आकाश NG” जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू होगा।
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp): ₹5,314 का टारगेट प्राइस
हीरो मोटोकॉर्प के शेयर सोमवार को 2.69% चढ़कर ₹4,728 पर बंद हुए। इंडिया इक्विटी रिसर्च ने कंपनी के लिए ₹5,314 का टारगेट प्राइस तय करते हुए “BUY” रेटिंग दी है।
ब्रोकरेज ने कहा, “हीरो मोटोकॉर्प ने Q2FY25 में संतोषजनक प्रदर्शन किया। कंपनी का रेवेन्यू ₹104.6 बिलियन रहा, जिसमें सालाना आधार पर 10.8% की वृद्धि हुई। EBITDA ₹15.16 बिलियन और EBITDA मार्जिन 14.5% रहा। शुद्ध लाभ ₹12.04 बिलियन रहा, जिसमें 14.2% की वृद्धि दर्ज हुई। त्योहारी सीजन में कंपनी ने 1.6 मिलियन यूनिट्स की बिक्री की, जिससे रेवेन्यू में 16% की बढ़त और बाजार हिस्सेदारी 31.6% तक पहुंची।”
कंपनी आने वाले समय में Karizma, XPulse, Xtreme जैसी नई प्रीमियम बाइक्स और EV स्कूटर्स लॉन्च करने की योजना बना रही है। Hero 2.0 रिटेल अपग्रेड और 100 प्रीमियम स्टोर्स खोलने के प्रयासों से कंपनी ब्रांड की वफादारी बढ़ाने पर काम कर रही है। ग्रामीण मांग में सुधार और नए प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार से कंपनी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।