facebookmetapixel
Cabinet Decisions: पीएम गति शक्ति के तहत ₹24,634 करोड़ के 4 ‘मल्टी-ट्रैकिंग’ रेलवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीNifty-50 ट्रैक करने वाले ये 3 इंडेक्स फंड बने शेयरखान की पसंद, 3 साल में दिया 13% रिटर्नSIP Calculation Explained: ₹2000 की SIP से बनाएं ₹18 लाख!जॉन क्लार्क, माइकल डेवोरेट और जॉन मार्टिनिस ने जीता 2025 का फिजिक्स नोबेल पुरस्कारइन 7 मिडकैप फंड को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक, 5 साल में ₹1 लाख के बना दिये ₹4 लाखइजराइल-हमास संघर्ष के दो साल: गाजा खंडहर, शांति अब भी दूरLG Electronics India IPO: पहले दिन मिला अच्छा रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट प्रीमियम 29%दो महीने में 50% उछला टेलीकॉम शेयर, 8 महीने के हाई पर पंहुचा; ₹10 से भी कम है शेयर का भावजियो पेमेंट्स बैंक लाया ‘सेविंग्स प्रो, जमा पर 6.5% तक ब्याज; साथ में मिलेंगे ये 4 फायदेवै​श्विक चुनौतियों के बावजूद रियल एस्टेट पर निवेशकों का भरोसा कायम, संस्थागत निवेश 5 साल के औसत से ज्यादा

तमिलनाडु प्लांट में यात्री वाहन बनेंगे या कमर्शियल?

Tata Motors Plant in Tamil Nadu: बाजार के रुझान से फैसला लेगी टाटा मोटर्स: उद्योग मंत्री

Last Updated- March 14, 2024 | 11:26 PM IST
Tata Motors

टाटा मोटर्स जल्द ही तमिलनाडु के रानीपेट जिले में भावी विनिर्माण संयंत्र के संबंध में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पेश करेगी तथा कंपनी बाजार के रुझान के आधार पर यह फैसला करेगी कि इस संयंत्र से यात्री वाहनों का उत्पाद होगा या वाणिज्यिक वाहनों का।

राज्य के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने गुरुवार को यह जानकारी दी। राजा ने कहा ‘उन्होंने विकल्प खुले रखे हुए हैं और बाजार के रुझान इसे (संयंत्र में किस तरह के वाहन बनेंगे) तय करेंगे। वे जल्द ही इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट लेकर आएंगे।’

टाटा मोटर्स ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की। टाटा मोटर्स और तमिलनाडु सरकार ने 9,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ वेलूर के पास रानीपेट में विनिर्माण इकाई लगाने के लिए बुधवार को समझौता किया है। इस इकाई से पांच साल के दौरान राज्य में 5,000 से अधिक नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।

टाटा मोटर्स के निदेशक मंडल ने हाल में टीएमएल को दो अलग-अलग सूचीबद्ध कंपनियों में विभाजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। फरवरी में टाटा मोटर्स ने घरेलू यात्री वाहन बाजार में ह्युंडै को पीछे छोड़कर 51,267 वाहन बेचते हुए दूसरा स्थान हासिल किया और पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

हालांकि पिछले महीने वाणिज्यिक वाहन बिक्री में चार प्रतिशत की गिरावट आई है। इस साल फरवरी में टाटा की ईवी बिक्री 6,923 रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 5,318 थी। इसमें 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। विश्लेषकों का मानना है कि वित्त वर्ष 25 में वाणिज्यिक वाहन बिक्री में गिरावट का चक्र शुरू हो सकता है।

इक्रा के विश्लेषण से पता चला है कि हालांकि वाणिज्यिक वाहन उद्योग को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 23-24 का समापन कारोबार में दो से पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ होगा लेकिन वित्त वर्ष 25 में यह वृद्धि नरम पड़कर ऋणात्मक चार से सात प्रतिशत या गिरावट तक पहुंच जाएगी।

First Published - March 14, 2024 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट