facebookmetapixel
RBI ने बैंकों को डेबिट कार्ड, लेट पेमेंट और मिनिमम बैलेंस फीस घटाने का दिया निर्देश, ग्राहकों को राहत देने की कोशिशPharma stock: 30 दिन में 11% रिटर्न का मौका, ब्रोकरेज ने दिया ₹1032 का टारगेटVodafone Idea: टूटते बाजार में भी 12% से ज्यादा उछला टेलीकॉम शेयर, AGR मामले पर आया बड़ा अपडेटDefence Stock: 6 महीने में रिटर्न कमाकर देगा ये स्टॉक! ब्रोकरेज ने ₹467 का टारगेट प्राइस किया तयहाई से 43% नीचे मिल रहा है ये Smallcap Stock, शॉर्ट टर्म चुनौतियों के बावजूद ब्रोकरेज पॉजिटिव; कहा- अब खरीदोबढ़ती बुक वैल्यू के दम पर SBI Stock बनेगा रॉकेट! ₹1,025 तक के टारगेट के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगEuro Pratik Sales IPO के लिए अप्लाई किया था? कैसे चेक करें Allotment, फुल स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां जानेंApple iPhone 17 भारत में लॉन्च: कहां से कर सकते हैं खरीद; जानें कीमत, फीचर्स और ऑफर्सSaatvik Green Energy IPO: सोलर कंपनी का ₹900 करोड़ का इश्यू खुला, जानिए क्या करती है कंपनी; सब्सक्राइब करें या नहीं ?नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 9% बढ़कर ₹10.82 लाख करोड़, रिफंड में गिरावट का असर

Royal Enfield, TVS की बिक्री बढ़ी तो Hero, Bajaj की हुई कम, किस कंपनी ने फरवरी में बेचे कितने बाइक्स?

दो-पहिया बाजार ने फरवरी में मिले-जुले परिणाम दिखाए, जहां कुछ कंपनियों ने मजबूती दिखाई, जबकि कुछ को चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

Last Updated- March 03, 2025 | 8:45 PM IST
Bikes
फोटो क्रेडिट: Pexels

फरवरी में दो-पहिया बाजार में मिलाजुला प्रदर्शन देखने को मिला। कुछ कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली, जबकि कुछ कंपनियों की बिक्री में गिरावट देखी गई। रॉयल एनफील्ड और टीवीएस मोटर जैसे दो-पहिया निर्माताओं की घरेलू बिक्री फरवरी 2024 की तुलना में बढ़ी, जबकि बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प और सुजुकी मोटरसाइकिल की बिक्री धीमी रही।

प्राइमस पार्टनर्स के सलाहकार अनुराग सिंह इसपर कहते हैं, “कमी्यूटर दो-पहिया श्रेणी बहुत बड़ी संख्या में बिकती है और यह अब परिपक्वता की ओर बढ़ रही है। नया बाजार ढूंढना मुश्किल हो रहा है। अच्छी बात यह है कि ग्राहक अपग्रेड कर रहे हैं और औसत मूल्य बढ़ रहा है।”

रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 19% की बढ़ोतरी

रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बिक्री में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो फरवरी 2024 में 67,222 यूनिट्स से बढ़कर फरवरी 2025 में 80,799 यूनिट्स हो गई। कंपनी की इस बढ़ोतरी का श्रेय अपने मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को दिया गया।

टीवीएस मोटर की बिक्री में 3% की वृद्धि

टीवीएस मोटर ने भी घरेलू बाजार में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। फरवरी 2024 में 267,502 यूनिट्स की तुलना में इस साल फरवरी में 276,072 यूनिट्स की बिक्री हुई।

कंपनी के मोटरसाइकिल सेगमेंट की बिक्री में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि स्कूटर की बिक्री में साल-दर-साल (Y-o-Y) 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे यह 24,017 यूनिट्स तक पहुंच गई।

अनुराग सिंह ने कहा, “नई मांग कम हो रही है और रिप्लेसमेंट डिमांड अधिक महत्वपूर्ण हो रही है। उपभोक्ता अब बड़ी बाइक्स को प्राथमिकता दे रहे हैं, इसलिए इस सेगमेंट पर ध्यान देने वाले ब्रांड अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, पूरी इंडस्ट्री 10 प्रतिशत वार्षिक बढ़ोतरी बनाए नहीं रख पाएगी और यह केवल सीमित दायरे में ही उतार-चढ़ाव करेगी।”

बजाज ऑटो की बिक्री में 14% की गिरावट

बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री 14 प्रतिशत घटकर 146,138 यूनिट्स रह गई, जो फरवरी 2024 में 170,527 यूनिट्स थी। इसके अलावा, कंपनी की बिक्री जनवरी 2025 में 171,299 यूनिट्स से घटकर फरवरी में 11 प्रतिशत कम हो गई।

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 19% घटी

हीरो मोटोकॉर्प (की घरेलू बिक्री 19 प्रतिशत घटकर 357,296 यूनिट्स रह गई, जबकि फरवरी 2024 में यह 445,257 यूनिट्स थी। जनवरी 2025 में कंपनी ने 412,378 यूनिट्स बेची थी, जिससे फरवरी में 2.03 प्रतिशत की गिरावट आई। हालांकि, कंपनी को आगामी शादी के सीजन और नए प्रोडक्ट लॉन्च से मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

सुजुकी मोटरसाइकिल की बिक्री 13.4% घटी

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की घरेलू बिक्री 13.4 प्रतिशत घटकर 73,455 यूनिट्स रह गई, जबकि फरवरी 2024 में यह 83,304 यूनिट्स थी। हालांकि फरवरी में दो-पहिया बाजार के कुल निर्यात में बढ़ोतरी देखी गई। रॉयल एनफील्ड ने 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 9,871 यूनिट्स का निर्यात किया।

टीवीएस मोटर और बजाज ऑटो का निर्यात क्रमशः 26 प्रतिशत और 23 प्रतिशत बढ़ा। हीरो मोटोकॉर्प और सुजुकी मोटरसाइकिल का निर्यात क्रमशः 32.9 प्रतिशत और 19 प्रतिशत बढ़कर 30,772 यूनिट्स और 16,751 यूनिट्स हो गया।

इस तरह, दो-पहिया बाजार ने फरवरी में मिले-जुले परिणाम दिखाए, जहां कुछ कंपनियों ने मजबूती दिखाई, जबकि कुछ को चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

First Published - March 3, 2025 | 8:45 PM IST

संबंधित पोस्ट