फोक्सवेगन पैसेंजर कार्स साल 2024 के दौरान देश में तकरीबन 15 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि का लक्ष्य बना रही है, हालांकि उसे उम्मीद है कि चालू वर्ष में भारतीय यात्री वाहन (पीवी) उद्योग पांच से सात प्रतिशत तक बढ़ेगा। कंपनी के भारतीय ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने आज यह जानकारी दी। इसका मतलब यह है कि कंपनी को साल 2024 के दौरान भारतीय यात्री उद्योग के मुकाबले दो से तीन गुना तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।
फोक्सवैगन ने साल 2023 में 43,700 गाड़ियां बेचीं थीं और पिछले साल की तुलना में आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी। भारतीय यात्री उद्योग ने साल 2023 के दौरान पिछले साल के मुकाबले 8.3 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज करते हुए 41 लाख गाड़ियां बेचीं थीं।
स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन समूह की कंपनी फोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने गुरुवार को अपनी इलेक्ट्रिक कार आईडी.4 का अनावरण किया। भारत में आईडी.4 की शुरुआत साल 2024 के आखिर में की जानी है। यह पूछे जाने पर कि फोक्सवैगन इस साल अपनी बिक्री में 15 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद किस तरह रही है, गुप्ता ने जवाब दिया कि पिछले साल बाजार 10 प्रतिशत बढ़ा था।
इस साल सामान्य रूप से देखने पर भी बाजार काफी अधिक पर पांच से सात प्रतिशत बढ़ेगा। जब बाजार बढ़ता है, तो आपके पास संपर्क करने और उन्हें लक्ष्य बनाने के लिए तथा उन्हें अपने ब्रांड तक लाने के लिए अधिक ग्राहक होंगे।
गुप्ता ने कहा कि वर्चुस खुद ही अपनी श्रेणी (सब कॉम्पैक्ट सिडैन) में बढ़ रही है और इसकी बढ़ती बिक्री से कंपनी को 15 प्रतिशत की वृद्धि के लक्ष्य तक पहुंचने में भी मदद मिलेगी। कंपनी भारत में आईडी.4 की कीमत क्या रखने की योजना बना रही है, इस संबंध में गुप्ता ने कहा कि यह उसकी श्रेणी में प्रतिस्पर्धी होगी।
उन्होंने कहा ‘हमारे अपने समूह में स्कोडा एन्याक से प्रतिस्पर्धा है। ह्युंडै आयोनिक 5 और किया ईवी 6 भी हैं।’ उन्होंने कहा कि आयोनिक 5 और ईवी 6 भारत में 45 से 65 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोई भी कंपनी इलेक्ट्रिक कार बाजार की रूपरेखा – जिन इलेक्ट्रिक कारों की जरूरत है, उनके प्रकार, उनकी मांग आदि के बारे में निश्चित नहीं है और अगले दो से तीन वर्षों में यह स्थिति स्पष्ट होगी। भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार को व्यवस्थित होने में (2030 तक) काफी समय लगेगा। उन्होंने कहा कि तब तक भारत में कंपनियां काफी जोड़-तोड़ करेंगी और काफी असंतोष झेलेंगी।
जब उनसे पूछा गया कि क्या कंपनी सरकार द्वारा हाल ही में पेश की गई नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति का लाभ उठाने की योजना बना रही है, तो उन्होंने जवाब दिया कि कंपनी अपने सभी विकल्पों पर विचार करेगी और सही समय पर सही फैसला करेगी।