इस साल मार्च में दोपहिया वाहन बाजार ने दमदार प्रदर्शन किया है। अधिकतर विनिर्माताओं ने दो अंकों में वृद्धि दर्ज की है। पिछले साल मार्च के मुकाबले इस साल मार्च में रॉयल एनफील्ड, टीवीएस मोटर, सुजूकी मोटरसाइकल और हीरो मोटोकॉर्प जैसी अग्रणी दोपहिया विनिर्माताओं ने घरेलू बिक्री में वृद्धि हासिल की है। हालांकि इसी महीने के दौरान बजाज ऑटो का प्रदर्शन सुस्त रहा है। जानकारों का मानना है कि भले ही मार्च के दौरान दोपहिया उद्योग ने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है और सभी प्रमुख कंपनियों ने दो अंकों में वृद्धि हासिल की है, लेकिन दीर्घकालिक अवधि का दृष्टिकोण मध्यम गति की ओर इशारा कर रहा है।
प्राइमस पार्टनर्स के सलाहकार अनुराग सिंह का कहना है, ‘भारतीय सड़कों पर पहले से ही दोपहिया वाहनों की तादाद काफी है और सालाना 2 करोड़ गाड़ियां बिकने का अनुमान है। इसलिए, ऐसी स्थिति में मौजूदा वृद्धि दर को बरकरार रखना मुश्किल भरा हो सकता है। मौजूदा आर्थिक स्थिति को देखते हुए मेरा मानना है कि अगले तीन से पांच वर्षों के दौरान एक अंक में करीब 5 फीसदी की वृद्धि हो सकती है।’
उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2025 तक कुल दोपहिया बिक्री में दमदार वृद्धि दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2025 में टीवीएस, सुजूकी, होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया, हीरो, बजाज और रॉयल एनफील्ड जैसी प्रमुख कंपनियों ने कुल मिलाकर 2,00,29,530 गाड़ियों की बिक्री की है, जो वित्त वर्ष 2024 के मुकाबले 7.27 फीसदी की वृद्धि है। वित्त वर्ष 2024 में कुल मिलाकर 1,86,71,443 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। खासकर टीवीएस ने वित्त वर्ष 2024 के 38,51,000 गाड़ियों के मुकाबले वित्त वर्ष 2025 में 43,30,000 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है, जबकि सुजूकी, होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर, हीरो, बजाज और रॉयल एनफील्ड ने भी अपनी-अपनी श्रेणी में रिकॉर्ड वृद्धि हासिल की है।
भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन (सायम) ने बताया था कि वित्त वर्ष 2024 में अप्रैल से फरवरी के दौरान 1,64,86,786 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी, जो वित्त वर्ष 2025 में 8.9 फीसदी बढ़कर 1,79,50,393 हो गई। वित्त वर्ष 2025 में दोपहिया वाहन उद्योग ने हर महीने औसतन 16.3 लाख वाहन जोड़े। इस हिसाब से उम्मीद है कि उद्योग साल के अंत तक करीब 1.96 करोड़ वाहन जुड़ेंगे, जो वित्त वर्ष 2024 के मुकाबले 18.77 फीसदी अधिक होगा।
इस साल मार्च में रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री में एक साल पहले के मुकाबले 33 फीसदी का इजाफा हुआ है। कंपनी ने इस साल मार्च में 88,050 गाड़ियों की बिक्री है, जबकि पिछले साल मार्च में इसकी 66,044 दोपहिया बिकी थी। फर्म का निर्यात भी एक साल पहले के 9,507 गाड़ियों के मुकाबले 36 फीसदी बढ़कर इस साल 12,971 गाड़ियों का हो गया है। कंपनी वैश्विक स्तर पर अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को बढ़ा रही है क्योंकि यह थाईलैंड में असेंबली संयंत्र शुरू कर रही है और बांग्लादेश के बाजारों में प्रवेश के साथ विस्तार कर रही है।
टीवीएस मोटर ने घरेलू बिक्री में 14 फीसदी की वृद्धि हासिल की है और इसने इस साल मार्च में 2,97,622 गाड़ियों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल मार्च में कंपनी की 2,60,532 दोपहिया बिकी थी। टीवीएस की कुल मोटरसाइकल बिक्री में 15 फीसदी और स्कूटर की बिक्री में 27 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री भी 77 फीसदी बढ़कर 26,935 गाड़ियों तक पहुंच गई है। कंपनी का निर्यात भी 22 फीसदी बढ़कर 1,02,498 गाड़ियों का हो गया है।