facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

अगले साल भी ऐसी ही वृद्धि की आस: टोयोटा

कंपनी को उम्मीद है कि यह रफ्तार साल 2025 में भी जारी रहेगी।

Last Updated- December 11, 2024 | 9:50 PM IST
Toyota

देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों की बिक्री में कमी के बीच टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने हाइब्रिड वाहनों की मांग और विश्वसनीय मॉडलों के दम पर मजबूत वृद्धि दर्ज करते हुए इस रुझान को चुनौती दी है। कंपनी को उम्मीद है कि यह रफ्तार साल 2025 में भी जारी रहेगी।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा-यूज्ड कार बिजनेस) शबरी मनोहर ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हमारी कारों को मिली प्रतिक्रिया हमारे लिए शानदार रही है। इसलिए हमें उम्मीद है कि साल 2025 में भी यही रफ्तार जारी रहेगी। हमारा यह सकारात्मक रुख बरकरार है।’

इस वित्त वर्ष के पहले आठ महीने के दौरान टोयोटा ने 2,19,054 गाड़ियां बेचीं और पिछले साल की तुलना में 39 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की। इसके विपरीत, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार मारुति सुजूकी, ह्युंडै, टाटा मोटर्स और किया जैसी प्रमुख कंपनियों ने इस दौरान खुदरा बिक्री में गिरावट दर्ज की।

मनोहर ने कहा, ‘हमारा ऐसा ब्रांड है, जो ग्राहकों की व्यापक जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। हम डीलर श्रमशक्ति को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहे हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान करने में भी मदद मिलती है।’ वे 48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत वाली नई पीढ़ी की हाइब्रिड कैमरी सिडैन की शुरुआत के मौके पर बात कर रहे थे।

पिछले कुछ साल के दौरान सिडैन श्रेणी की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। अलबत्ता मनोहर ने स्पष्ट किया कि प्रीमियम सिडैन कार बाजार में गिरावट का रुख उतना ज्यादा नहीं रहा है, जितना सामान्य सिडैन के बाजार में। उन्होंने बताया, ‘सिडैन बाजार की जगह ए-एसयूवी के साथ-साथ बी-एसयूवी भी ले रही है। ऐसा मुख्य रूप से समान्य श्रेणी में हो रहा है।’

First Published - December 11, 2024 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट