देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों की बिक्री में कमी के बीच टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने हाइब्रिड वाहनों की मांग और विश्वसनीय मॉडलों के दम पर मजबूत वृद्धि दर्ज करते हुए इस रुझान को चुनौती दी है। कंपनी को उम्मीद है कि यह रफ्तार साल 2025 में भी जारी रहेगी।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा-यूज्ड कार बिजनेस) शबरी मनोहर ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हमारी कारों को मिली प्रतिक्रिया हमारे लिए शानदार रही है। इसलिए हमें उम्मीद है कि साल 2025 में भी यही रफ्तार जारी रहेगी। हमारा यह सकारात्मक रुख बरकरार है।’
इस वित्त वर्ष के पहले आठ महीने के दौरान टोयोटा ने 2,19,054 गाड़ियां बेचीं और पिछले साल की तुलना में 39 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की। इसके विपरीत, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार मारुति सुजूकी, ह्युंडै, टाटा मोटर्स और किया जैसी प्रमुख कंपनियों ने इस दौरान खुदरा बिक्री में गिरावट दर्ज की।
मनोहर ने कहा, ‘हमारा ऐसा ब्रांड है, जो ग्राहकों की व्यापक जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। हम डीलर श्रमशक्ति को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहे हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान करने में भी मदद मिलती है।’ वे 48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत वाली नई पीढ़ी की हाइब्रिड कैमरी सिडैन की शुरुआत के मौके पर बात कर रहे थे।
पिछले कुछ साल के दौरान सिडैन श्रेणी की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। अलबत्ता मनोहर ने स्पष्ट किया कि प्रीमियम सिडैन कार बाजार में गिरावट का रुख उतना ज्यादा नहीं रहा है, जितना सामान्य सिडैन के बाजार में। उन्होंने बताया, ‘सिडैन बाजार की जगह ए-एसयूवी के साथ-साथ बी-एसयूवी भी ले रही है। ऐसा मुख्य रूप से समान्य श्रेणी में हो रहा है।’