facebookmetapixel
Stock Market: India-EU FTA का असर! शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी चढ़ेIndia–EU FTA Final! 20 साल बाद हुआ बड़ा सौदा, भारत को क्या मिलेगा?Budget 2026: क्या डेट म्युचुअल फंड्स में लौटेगा इंडेक्सेशन बेनिफिट? जानें निवेशकों के लिए क्यों है यह जरूरीITR की डेडलाइन चूकी? घबराएं नहीं! ITR-U के जरिए सुधारें अपनी गलती और भारी पेनल्टी से खुद को बचाएंAsian Paints Q3 Results: मुनाफे में 4.6% की गिरावट, पर सेल्स और वॉल्यूम ग्रोथ ने दिखाई मजबूतीGoogle Pay से अब मिनटों में मिलेगा पर्सनल लोन, वो भी बिना किसी गारंटी के! जानें पूरा मामलाBudget 2026: सरकार हो राजी तो म्युचुअल फंड बनेंगे बुढ़ापे का सहारा, NPS जैसे ही टैक्स फायदे मिलने की उम्मीद  डॉलर की गिरती साख ने बदला वैश्विक बाजार का मिजाज: क्या रुपये में आगे भी जारी रहेगी गिरावट?वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच SME मार्केट सेंटिमेंट इंडेक्स बढ़ा, बजट से मिलेगा और सहाराEPFO 3.0 के साथ PF सिस्टम में बड़ा बदलाव: नया पोर्टल, कोर बैंकिंग और AI से सेवाएं होंगी आसान

अगले साल भी ऐसी ही वृद्धि की आस: टोयोटा

कंपनी को उम्मीद है कि यह रफ्तार साल 2025 में भी जारी रहेगी।

Last Updated- December 11, 2024 | 9:50 PM IST
Toyota

देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों की बिक्री में कमी के बीच टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने हाइब्रिड वाहनों की मांग और विश्वसनीय मॉडलों के दम पर मजबूत वृद्धि दर्ज करते हुए इस रुझान को चुनौती दी है। कंपनी को उम्मीद है कि यह रफ्तार साल 2025 में भी जारी रहेगी।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा-यूज्ड कार बिजनेस) शबरी मनोहर ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हमारी कारों को मिली प्रतिक्रिया हमारे लिए शानदार रही है। इसलिए हमें उम्मीद है कि साल 2025 में भी यही रफ्तार जारी रहेगी। हमारा यह सकारात्मक रुख बरकरार है।’

इस वित्त वर्ष के पहले आठ महीने के दौरान टोयोटा ने 2,19,054 गाड़ियां बेचीं और पिछले साल की तुलना में 39 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की। इसके विपरीत, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार मारुति सुजूकी, ह्युंडै, टाटा मोटर्स और किया जैसी प्रमुख कंपनियों ने इस दौरान खुदरा बिक्री में गिरावट दर्ज की।

मनोहर ने कहा, ‘हमारा ऐसा ब्रांड है, जो ग्राहकों की व्यापक जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। हम डीलर श्रमशक्ति को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहे हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान करने में भी मदद मिलती है।’ वे 48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत वाली नई पीढ़ी की हाइब्रिड कैमरी सिडैन की शुरुआत के मौके पर बात कर रहे थे।

पिछले कुछ साल के दौरान सिडैन श्रेणी की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। अलबत्ता मनोहर ने स्पष्ट किया कि प्रीमियम सिडैन कार बाजार में गिरावट का रुख उतना ज्यादा नहीं रहा है, जितना सामान्य सिडैन के बाजार में। उन्होंने बताया, ‘सिडैन बाजार की जगह ए-एसयूवी के साथ-साथ बी-एसयूवी भी ले रही है। ऐसा मुख्य रूप से समान्य श्रेणी में हो रहा है।’

First Published - December 11, 2024 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट