facebookmetapixel
Stock Market Today: वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज मजबूत शुरुआत के आसारAI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमति

इस साल Hyundai की कुल बिक्री में एसयूवी का योगदान 60% से अधिक रहेगा : COO

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री अक्टूबर, 2023 में 68,728 इकाई रही है।

Last Updated- November 05, 2023 | 1:01 PM IST
Hyundai Motor India IPO opens: GMP shows slight uptick; Should you apply? जीएमपी में मामूली बढ़त; दांव लगाएं या नहीं, जानें एक्सपर्ट्स की राय
Representative Image

हुंदै मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की कुल बिक्री में इस साल स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की हिस्सेदारी बढ़कर 60 प्रतिशत से अधिक रहने की उम्मीद है। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि क्रेटा और हाल में पेश एक्सटर जैसे मॉडलों को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, जिससे हम यह लक्ष्य हासिल करने की ओर हैं।

पिछले तीन माह में तेजी आने के साथ कंपनी वैश्विक भू-राजनीतिक चिंताओं के बावजूद अपने निर्यात की गति बनाए रखने को लेकर आश्वस्त है। गर्ग ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इस साल के अंत तक हमारी कुल बिक्री में एसयूवी का हिस्सा 60 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा। हमने साल के शुरू में यह बात कही थी ..अब हम लगभग वहां पहुंच रहे हैं।’’

यह भी पढ़ें : Maruti की बाजार मांग के लिहाज वाहन उत्पादन में ‘लचीलापन’ लाने की तैयारी

उनसे कंपनी की कुल बिक्री में एसयूवी के योगदान के बारे में पूछा गया था। उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमारे लिए अच्छी बात यह है कि एसयूवी का योगदान अक्टूबर में 63 प्रतिशत हो गया है और इस साल अबतक यह 59 प्रतिशत हो गया है। जबकि उद्योग के लिए यह 48 प्रतिशत है। इससे हमें वास्तव में मदद मिली है। इस तरह जनवरी से अक्टूबर तक हमारा प्रदर्शन उद्योग से अच्छा रहा है।

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री अक्टूबर, 2023 में 68,728 इकाई रही है। एक साल पहले इसी महीने में यह 58,006 इकाई थी। इस तरह अक्टूबर में कंपनी की बिक्री 18.48 प्रतिशत बढ़ी है।

इस साल जनवरी-अक्टूबर की अवधि में कंपनी कुल बिक्री 6,43,535 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि के 5,78,956 इकाई के आंकड़े से 11.15 प्रतिशत अधिक है। घरेलू बाजार में इस अवधि में कंपनी की बिक्री 5,09,910 इकाई रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 4,65,678 इकाई से 9.49 प्रतिशत अधिक है।

First Published - November 5, 2023 | 12:58 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट