स्कोडा ऑटो इंडिया ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 1 जनवरी 2025 से अपनी सभी कारों की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कहा कि बढ़ते इनपुट और ऑपरेशनल लागत के कारण यह फैसला लिया गया है ताकि ग्राहकों को प्रीमियम गाड़ियां और सेवाएं देना जारी रखा जा सके।
स्कोडा ऑटो इंडिया यूरोपीय कार निर्माता स्कोडा ऑटो की सहायक कंपनी है। यह कीमतों में बढ़ोतरी कंपनी की पूरी पोर्टफोलियो पर लागू होगी, जिसमें कुशाक, स्लाविया, सुपर्ब और कोडियाक शामिल हैं। हालांकि, हाल ही में लॉन्च की गई कायलाक पर यह बढ़ोतरी तब तक लागू नहीं होगी जब तक इसकी बुकिंग 33,333 के आंकड़े को पार नहीं कर लेती, जो कि तेजी से भर रही हैं। (PTI के इनपुट के साथ)