फोटो क्रेडिट: Pexels
Kia India ने मंगलवार को कहा कि बढ़ती इनपुट लागत के प्रभाव को कम करने के लिए कंपनी अप्रैल से वाहनों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कीमतों में यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल, 2025 से लागू होगी। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि यह फैसला मुख्य रूप से कमोडिटी कीमतों में बढ़ोतरी और सप्लाई चेन से जुड़ी लागतों में बढ़ोतरी के चलते लिया गया है।
Kia India के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, “एक ब्रांड के रूप में हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन मूल्य और गुणवत्ता देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने हमेशा ठीक-ठाक कीमतों पर सबसे अच्छे वाहन ग्राहकों को देने की कोशिश की है।”
उन्होंने आगे कहा, “हालांकि, कमोडिटीज और इनपुट की बढ़ती लागत के कारण, हम सभी मॉडल्स की कीमत में 3 प्रतिशत तक बढ़ाएंगे, जो 1 अप्रैल से प्रभावी होगी। हमें पता है कि कीमतों में बदलाव चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि हम अपने ग्राहकों को अच्छी गुणवत्ता और तकनीकी रूप से अच्छे वाहन देना जारी रख सकें, जो वे Kia से उम्मीद करते हैं।” बराड़ ने आगे कहा कि ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने के लिए, Kia बढ़ी हुई लागत का एक बड़ा हिस्सा खुद वहन कर रही है, ताकि कीमत में बदलाव ग्राहकों के लिए जितना संभव हो उतना सहनीय रहे।
पहले ही कई कार निर्माता कंपनियों जैसे मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स ने अगले महीने से वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि वह अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी करेगी। यह वृद्धि बढ़ती कच्चे माल और संचालन लागत के कारण की जा रही है।
टाटा मोटर्स ने कहा है कि वो अप्रैल 2025 से अपने पैसेंजर व्हीकल रेंज, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) भी शामिल हैं, की कीमतें बढ़ाने जा रही है। ये इस साल दूसरी बार होगा जब कंपनी कीमतों में इजाफा करेगी। जनवरी 2025 में टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी की थी।
बता दें कि Kia Motors दक्षिण कोरिया की एक प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी है। इसकी स्थापना 1944 में हुई थी, शुरुआत में साइकिल और स्टील ट्यूबिंग बनाने वाली कंपनी के रूप में। बाद में, यह वाहन निर्माण में प्रवेश कर गई और आज यह दुनिया भर में अपनी स्टाइलिश, किफायती और भरोसेमंद कारों के लिए जानी जाती है। Kia, ह्युंडई मोटर ग्रुप (Hyundai Motor Group) का हिस्सा है, जो इसे तकनीकी और उत्पादन क्षमता में मजबूती देता है।