facebookmetapixel
Srikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 2 घायलCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमी

2 साल में 4 लक्जरी कारें लाएगी JSW MG

एमजी सलेक्ट शोरूम के माध्यम से बेची जाएंगी लक्जरी कारें, नई ऊर्जा वाहनों पर फोकस; 12 नए शोरूम अगले 6 महीनों में शुरू करने की योजना

Last Updated- September 16, 2024 | 10:22 PM IST
MG Motor

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने सोमवार को कहा कि कंपनी अगले दो वर्षों में चार लक्जरी कारें उतारने की योजना बना रही है और इन्हें कंपनी के नए शोरूम एमजी सलेक्ट के जरिये बेचा जाएगा। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के चीफ ग्रोथ ऑफिसर गौरव गुप्ता ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि पहली लक्जरी कार साल 2025 की पहली तिमाही में पेश की जाएगी और कंपनी की योजना अगले छह महीनों में 12 एमजी सलेक्ट शोरूम शुरू करने की है। कंपनी, जिसमें जेएसडब्ल्यू समूह और अन्य भारतीय कंपनियों की 51 फीसदी हिस्सेदारी है, लक्जरी श्रेणी में केवल नए जमाने के ऊर्जा वाहन लाएगी।

गुप्ता ने कहा, ‘हम स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, प्लग इन हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन जैसे नए जमाने के ऊर्जा वाहनों तक ही सीमित रहेंगे। भारत में लक्जरी श्रेणी में इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच सिर्फ 7 फीसदी है जबकि प्रमुख वाहनों की श्रेणी में दो फीसदी है। लक्जरी श्रेणी में इन नई गाड़ियों और विभिन्न बॉडी स्टाइल (रोडस्टर, स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन आदि) में नए ईंधन विकल्पों को लेकर काफी दिलचस्पी है।’

साल 2023 में भारत में लक्जरी कार खंड में करीब 45,000 गाड़ियां बेची गईं जो एक साल पहले के मुकाबले 20 फीसदी अधिक है। मगर यह श्रेणी कुल वाहन उद्योग की घरेलू कार बिक्री का महज एक फीसदी है। जेएसडब्ल्यू एमजी की लक्जरी कारों की कीमत के बारे में पूछने पर गुप्ता ने कहा, ‘हम हमेशा से ही कीमत के लिहाज से लक्जरी गाड़ियों की परिभाषा गढ़ते रहे हैं। लक्जरी कारों की नई परिभाषा कीमतों, अनुभव में विशिष्टता और इस अनुभव तक पहुंच का मिलाजुला रुप है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी एमजी सलेक्ट के जरिये भारतीय ग्राहकों तक लक्जरी कारों की पहुंच को बेहतर बनाना चाहती है।

गुप्ता ने कहा, ‘हम एमजी सलेक्ट में शुरू में चार से पांच कारों के डिस्प्ले की योजना बना रहे हैं, जिसमें कम से कम करीब 4 हजार वर्गफुट डिस्प्ले स्पेस होगा। हम संभावित डीलरों को भी साथ आने के लिए निमंत्रित करेंगे और लक्जरी गाड़ियों की चाहत रखने वाली नई पीढ़ी के युवा उद्यमियों को अपने साथ जोड़ने पर हमारी नजर रहेगी।’

जेएसडब्ल्यू एमजी अपने वाहनों के साथ दो अलग-अलग डीलरशिप का विकल्प चुनने वाली पहली वाहन विनिर्माता कंपनी नहीं है। मारुति सुजूकी इंडिया भी अपनी प्रीमियम कारों को नेक्सा के जरिये बेचती है और हीरो मोटोकॉर्प भी अपने उच्च श्रेणी वाले दोपहिया वाहनों की बिक्री प्रीमिया स्टोर्स के जरिये करती है।

First Published - September 16, 2024 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट