facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

जेएलआर-टाटा का तमिलनाडु संयंत्र 5 वर्ष में होगा शीर्ष क्षमता पर

वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने कहा कि तमिलनाडु के रानीपेट में उसकी आगामी इकाई अगले पांच साल में 2,50,000 गाड़ियों की शीर्ष क्षमता तक पहुंच जाएगी।

Last Updated- March 12, 2025 | 10:33 PM IST
JLR के दम पर रफ्तार में टाटा मोटर्स, रेवेन्यू 1.1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा, Tata Motors shifts into high gear with Jaguar Land Rover at the wheel
प्रतीकात्मक तस्वीर

वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने आज कहा कि तमिलनाडु के रानीपेट में उसकी आगामी इकाई अगले पांच साल में 2,50,000 गाड़ियों की शीर्ष क्षमता तक पहुंच जाएगी।

टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा, ‘रानीपेट में समूह की आगामी इकाई टाटा मोटर्स और जेएलआर दोनों के लिए अगली पीढ़ी की कारों और एसयूवी के निर्माण के लिए विश्व स्तरीय, नई उत्पादन इकाई होगी। सालाना ढाई लाख से अधिक वाहन क्षमता वाली इस इकाई की गाड़ियों को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में बेचा जाएगा। अगले पांच से सात साल में उत्पादन को शीर्ष क्षमता तक चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा।’

कंपनी ने कहा कि विशिष्ट मॉडल और उत्पादन की समयसीमा टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएम) और जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की व्यापक रणनीति और बाजार की जरूरत के अनुरूप बनाई जाएगी।

First Published - March 12, 2025 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट