facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

टेस्ला के आने से ईवी के बीमा बाजार में नवाचार के आसार

टेस्ला ने पिछले सप्ताह मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में अपना पहला शोरूम खोलकर 60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार ‘मॉडल वाई पेश की।

Last Updated- July 22, 2025 | 11:14 PM IST
Tesla 'चुप', अभी तक अपनी भारत की योजनाओं के बारे में नहीं बताया: अधिकारी, Tesla 'silent', hasn't told about its India plans yet: Officials

अमेरिका की टेस्ला के भारत आने से देश में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों (ईवी) के बीमा बाजार में और अधिक नवाचार आने की उम्मीद है। उद्योग के सूत्रों का कहना है कि इसकी वजह यह होगी कि कंपनी अपने उन्नत तकनीकी फीचरों और वाहनों के लिए बढ़िया क्वालिटी की बैटरी के साथ टेक्नॉलजी के मानक बढ़ाएगी। लिहाजा, देश में बीमा कंपनियों को इस क्षेत्र में योजनाओं में नवीनता लानी होगी।

टेस्ला ने पिछले सप्ताह मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में अपना पहला शोरूम खोलकर 60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार ‘मॉडल वाई पेश की। इस पेशकश के बाद एको, ज्यूरिख कोटक और लिबर्टी जनरल ने घोषणा की कि उन्हें भारत में टेस्ला ग्राहकों के लिए ‘पसंदीदा बीमा भागीदार’ चुना गया है।

बीमा कंपनियां केबल, वॉल-माउंटेड यूनिट और एडेप्टर जैसे जरूरी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए व्यापक बीमा कवर दे रही हैं। इसके अलावा, बैटरी सिक्योर विकल्प एक अतिरिक्त कवर है जिसे विशेष कवरेज के साथ वाहन की सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है जो रिपेयर ऐंड रीप्लेसमेंट देता है। इससे बैटरी का दीर्घावधि प्रदर्शन सुनिश्चित होता है।

एको में जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी अनिमेष दास ने कहा, ‘टेस्ला जैसे ब्रांड के आने से ईवी के बड़े बीमा बाजार पर भी असर पड़ेगा। यह बीमा कंपनियों को योजनाओं पर पुनर्विचार करने, ईवी के खास बुनियादी ढांचे में अधिक निवेश करने और कवरेज, दावों और डिजिटल अनुभव में नवाचार के लिए मजबूर करेगा। टेस्ला की उपस्थिति भारत में नवाचार में बदलाव लाने में मदद करेगी।’

दिग्गज बीमा कंपनियों के अलावा न्यू इंडिया, एचडीएफसी एर्गो, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस भी टेस्ला कारों के लिए बीमे की पेशकश कर रही है। इनमें मानक कवर के लिए प्रीमियम 42,000 रुपये से लेकर व्यापक कवर के लिए 1.4 लाख रुपये तक है जिसमें आईडीवी (बीमित घोषित मूल्य) 56.89 लाख रुपये है।   

First Published - July 22, 2025 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट