जापानी दोपहिया कंपनी की भारतीय इकाई होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) अंतत: उच्च प्रतिस्पर्धा वाले 100 सीसी बाइक के क्षेत्र में बुधवार को शाइन 100 की पेशकश के साथ उतर गई। पहले साल 3 लाख शाइन 100 बेचने का कंपनी का लक्ष्य है और इससे कंपनी को बाजार की अग्रणी हीरो मोटोकॉर्प के और करीब पहुंचने में मदद मिलेगी।
इस बीच, कंपनी ने कहा है कि कर्नाटक प्लांट में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विशेष मैन्युफैक्चरिंग लाइन बनाने पर विचार हो रहा है। कंपनी एक साल के भीतर पहला ईवी पेश करना चाहती है।
मुंबई में एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपये के साथ शाइन 100 इस श्रेणी में देश में सबसे ज्यादा अफोर्डेबल सेल्फ स्टार्ट बाइक में से एक होगी। कंपनी ने प्रतिस्पर्धी हीरो के वाहन एचएफ 100, एचएफ डीलक्स, स्प्लेंडर प्लस और स्प्लेंडर प्लस एक्सटीईसी की प्रतिस्पर्धा में यह उतारा है, जिनकी कीमत मोटे तौर पर 55,000 रुपये से लेकर 75,000 रुपये तक है। बजाज प्लैटिना 100 की कीमत करीब 67,000 रुपये है।
शाइन 100 की बुकिंग बुधवार को शुरू हुई और उत्पादन अगले महीने से होगा व डिलिवरी मई में शुरू होगी।
100 सीसी बाइक की हिस्सेदारी कुल दोपहिया बाजार में मोटे तौर पर 28 फीसदी है, जहां HMSI की कोई मौजूदगी नहीं थी।
HMSI के परिचालन अधिकारी (बिक्री व मार्केटिंग) योगेश माथुर ने कहा, दक्षिण व पश्चिम भारत के बाजारों में कंपनी की खासी मौजूदगी है और पूर्वी इलाके में वह आगे बढ़ रही है, लेकिन उत्तर व मध्य भारत के बाजारों में उसकी बहुत ज्यादा पकड़ नहीं है। माथुर ने कहा, 100 सीसी बाइक के जरिये हम उत्तर व मध्य भारत के बाजारों को लक्षित कर सकेंगे।
कंपनी की नजर ग्रामीण बाजार पर है, जिसकी हिस्सेदारी देश की कुल दोपहिया बिक्री में करीब 65 फीसदी है। 100-100 सीसी बाइक की हिस्सेदारी मोटरसाइकल बाजार में करीब 33 फीसदी है।