facebookmetapixel
SIP Calculation Explained: ₹2000 की SIP से बनाएं ₹18 लाख!जॉन क्लार्क, माइकल डेवोरेट और जॉन मार्टिनिस ने जीता 2025 का फिजिक्स नोबेल पुरस्कारइन 7 मिडकैप फंड को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक, 5 साल में ₹1 लाख के बना दिये ₹4 लाखइजराइल-हमास संघर्ष के दो साल: गाजा खंडहर, शांति अब भी दूरLG Electronics India IPO: पहले दिन मिला अच्छा रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट प्रीमियम 29%दो महीने में 50% उछला टेलीकॉम शेयर, 8 महीने के हाई पर पंहुचा; ₹10 से भी कम है शेयर का भावजियो पेमेंट्स बैंक लाया ‘सेविंग्स प्रो, जमा पर 6.5% तक ब्याज; साथ में मिलेंगे ये 4 फायदेवै​श्विक चुनौतियों के बावजूद रियल एस्टेट पर निवेशकों का भरोसा कायम, संस्थागत निवेश 5 साल के औसत से ज्यादाQ2 रिजल्ट से पहले TCS से लेकर Infosys तक – इन 4 IT Stocks में दिख रहा है निवेश का मौका, चार्ट से समझें ट्रेंडNew UPI Rule: 8 अक्टूबर से UPI पेमेंट में आएगा बायोमेट्रिक फीचर, सिर्फ PIN नहीं होगा जरूरी

21 अप्रैल को भारत आएंगे एलन मस्क, 48 घंटे की यात्रा के दौरान किस-किससे करेंगे मुलाकात? जानें उनका कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग के अलावा, मस्क के प्रमुख सरकारी अधिकारियों और उद्योग जगत के लीडर्स के साथ चर्चा करने की उम्मीद है।

Last Updated- April 12, 2024 | 6:18 PM IST
Elon Musk

टेस्ला और SpaceX के CEO, एलन मस्क, ने पुष्टि की है कि वह जल्द ही भारत आएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वह इस यात्रा के दौरान किनसे-किनसे मिलेंगे, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट में कुछ संभावित विवरणों के बारे में पता चला है।

21 अप्रैल को भारत आएंगे मस्क

रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क 21 अप्रैल को 48 घंटे की यात्रा पर भारत आएंगे। अपनी विजिट के दौरान उनके द्वारा महत्वपूर्ण घोषणाएं करने की उम्मीद है, जिसमें संभवत: स्टारलिंक सेवा का शुभारंभ और देश में 2-3 अरब डॉलर की निवेश योजनाएं शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग के अलावा, मस्क के प्रमुख सरकारी अधिकारियों और उद्योग जगत के लीडर्स के साथ चर्चा करने की उम्मीद है। मस्क और मोदी की मुलाकात इससे पहले पिछले साल जून में भारतीय प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान हुई थी। तब से, मस्क भारतीय बाजार में टेस्ला के प्रवेश को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क में कमी की वकालत कर रहे हैं।

पिछले महीने भारत सरकार ने किया था ईवी नीति का अनावरण

पिछले महीने, भारत सरकार ने एक नई ईवी नीति का अनावरण किया था। इस नीति के तहत, कुछ मॉडलों पर आयात कर 100% से घटाकर 15% कर दिया गया है, बशर्ते निर्माता $500 मिलियन या अधिक का निवेश करने का वादा करे और देश के भीतर एक कारखाना स्थापित करे।

सीएनबीसी टीवी 18 की एक रिपोर्ट बताती है कि मस्क के नेतृत्व में टेस्ला का लक्ष्य न केवल भारत में कारों का उत्पादन करना है बल्कि उन्हें दुनिया भर में निर्यात करना भी है। इसके अतिरिक्त, हिंदू बिजनेस लाइन के एक हालिया आर्टिकल में भारत में एक विनिर्माण प्लांट स्थापित करने के लिए संभावित सहयोग के बारे में टेस्ला और मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच चर्चा के बारे में बताया गया था।

RIL और टेस्ला एक महीने से अधिक समय से चर्चा कर रहे हैं, RIL संभवतः भारत में टेस्ला की ईवी के लिए कैपेसिटी बनाने में सहायता कर रही है। मस्क ने हाल ही में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था कि अन्य देशों की तरह भारत को भी इलेक्ट्रिक कारों को अपनाना चाहिए।

First Published - April 12, 2024 | 6:18 PM IST

संबंधित पोस्ट