facebookmetapixel
Stock Market today: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत के आसारवेनेजुएला देगा अमेरिका को 5 करोड़ बैरल तक तेल, ट्रंप बोले- बिक्री का पैसा मेरे नियंत्रण में रहेगाAI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरा

जून में इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 79% बढ़ी

जून के मजबूत प्रदर्शन के बावजूद 2025 की पहली छमाही (जनवरी-जून) में इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री सालाना आधार पर 31.5 प्रतिशत कम रही

Last Updated- July 08, 2025 | 10:51 PM IST
लक्ष्य से चूकेगी इलेक्ट्रिक दोपहिया बिक्री! , Electric two-wheeler sales likely to miss NITI Aayog target for FY24
प्रतीकात्मक तस्वीर

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) के आंकड़ों में कहा गया है कि भारत का इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार इस साल जून  में भी तेजी की रफ्तार बरकरार रखने में कामयाब रहा। इसमें दोपहिया और यात्री वाहन (पीवी)यानी दोनों सेगमेंट में सालाना आधार पर मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। लेकिन इस मजबूत वृद्धि के बावजूद 2025 की पहली छमाही में इलेक्ट्रिक दोपहिया की कुल बिक्री खराब शुरुआत के कारण पिछले वर्ष की तुलना में कमजोर रही है। इसके उलट इस दौरान इलेक्ट्रिक यात्री वाहन सेगमेंट में 43.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

जून में इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 79 फीसदी बढ़कर 13,178 पर पहुंच गई। यह जून 2024 के 7,323 से काफी अधिक है। टाटा मोटर्स ने 4,708 वाहनों की बिक्री के साथ इस सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद एमजी मोटर इंडिया ने 3,972 और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने 3,029 वाहन बेचे। टाटा मोटर्स की ईवी बिक्री जून में मई के मुकाबले 8.2 फीसदी तक बढ़ी लेकिन यह सालाना आधार पर 2.4 फीसदी पर सपाट रही।

ह्युंडै ने भी शानदार वृद्धि दर्ज की। उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 712 फीसदी बढ़कर 512 वाहन हो गई। इसकी वजह कंपनी का इलेक्ट्रिक क्रेटा की बिक्री शुरू करना रही। लेकिन मासिक आधार पर ह्युंडै की ईवी बिक्री में 15.5 प्रतिशत की गिरावट आई। इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट में बिक्री 1,05,355 वाहन तक पहुंच गई जो सालाना आधार पर 31.6 प्रतिशत की वृद्धि है। टीवीएस मोटर कंपनी 25,300 वाहनों की बिक्री के साथ शीर्ष पर रही। इसके बाद बजाज ऑटो (23,032 वाहन) और ओला इलेक्ट्रिक (20,190 वाहन) शामिल रहीं।

एथर एनर्जी ने 14,526 वाहन और हीरो मोटोकॉर्प ने 7,668 वाहन बेचे। दोनों ने पिछले साल की तुलना में अपनी बिक्री दोगुनी से भी ज्यादा की जो ई-मोबिलिटी की बढ़ती उपभोक्ता स्वीकृति दर्शाती है। ओला की बिक्री में सालाना आधार पर 45.2 प्रतिशत की गिरावट आई। पिछले साल जून में इसकी बाजार हिस्सेदारी 46 प्रतिशत थी जो जून 2025 में गिरकर लगभग 20 प्रतिशत रह गई।

जून के मजबूत प्रदर्शन के बावजूद 2025 की पहली छमाही (जनवरी-जून) में इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री सालाना आधार पर 31.5 प्रतिशत कम रही और यह कुल 2,65,611 वाहन दर्ज की गई। 2024 की पहली छमाही में यह आंकड़ा 3,87,782 वाहन था।

First Published - July 8, 2025 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट