facebookmetapixel
₹546 करोड़ जब्ती पर बड़ा मोड़, अवधूत साठे की याचिका पर SAT में 9 जनवरी को सुनवाईकम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ICICI Pru AMC, ब्रोकरेज ने दिए ₹3,000 से ज्यादा के टारगेटहाइप टूटी, हकीकत सामने आई! 2025 के IPO बाजार की कड़वी सच्चाइयांICICI Prudential AMC की दमदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 20% का लिस्टिंग गेनफूड डिलिवरी प्लेटफॉर्मों ने दिए 13.7 लाख रोजगार, 12.3% CAGR से बढ़ रहा सेक्टरमहत्त्वपूर्ण बिजली उपकरणों के घरेलू उत्पादन की तैयारीनया बीमा संशोधन विधेयक का होगा असर! ज्यादा कमीशन वाले एजेंटों का घटेगा भुगतान

केंद्र ने FAME-2 सब्सिडी का 70 फीसदी लक्ष्य पूरा किया

फेम-2 सब्सिडी योजना: 17.4 लाख लक्ष्य का 70% पूरा, 1 लाख से अधिक ईवी की बिक्री से उम्मीद बढ़ी

Last Updated- January 02, 2024 | 10:49 PM IST
Electric two-wheeler sales jump as FAME-2 subsidy cut has little effect

इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और विनिर्माण (फेम-2) की समय सीमा नजदीक आने के साथ सरकार ने इसके लक्ष्य का 70 फीसदी (12.2 लाख) पूरा कर लिया है। सरकार ने मार्च 2019 में 17.40 से अधिक वाहनों को फेम- 2 सब्सिडी देने का लक्ष्य रखा था।

साल 2023 में हर महीने 1 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री होने से केंद्र सरकार इसको लेकर आश्वस्त है कि तय मियाद यानी 31 मार्च 2024 से पहले लक्ष्य पूरा हो जाएगा।

भारी उद्योग मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने की बढ़ती दर को देखकर हम आश्वस्त हैं कि 17.40 लाख वाहनों को सब्सिडी देने के अपने लक्ष्य को जल्द पूरा कर लेंगे।’ साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मद में खर्च करने के लिए पैसे नहीं रहेंगे।

सरकार 26 दिसंबर तक योजना के लिए आवंटित 11,096 करोड़ रुपये में से 8,948 करोड़ रुपये यानी 81 फीसदी रकम खर्च कर चुकी है।

बिज़नेस स्टैंडर्ड को मिले मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि सबसे अधिक सफलता इलेक्ट्रिक बस (ई-बस) श्रेणी में देखी गई है। इसके विपरीत, इलेक्ट्रिक चार पहिया (ई4डब्ल्यू) खंड में सबसे कम सफलता दर्ज की गई। इसमें 30,461 गाड़ियों के लक्ष्य के विरुद्ध सिर्फ 51 फीसदी पर ही सब्सिडी दी गई।

इसी तरह 15.5 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में 69 फीसदी को सब्सिडी का लाभ दिया गया। इलेक्ट्रिक तीन पहिया गाड़ियों के 1,55,536 के लक्ष्य के विरुद्ध 80 फीसदी गाड़ियों को सब्सिडी दी गई।

योजना को समयसीमा तक बरकरार रखने के लिए मंत्रालय ने दो कदम उठाए थे। पहले कदम के रूप में 1 जून से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर 66 हजार रुपये की अधिकतम सब्सिडी को घटाकर 22,500 रुपये कर दिया गया और दूसरे कदम में वित्त मंत्रालय से अतिरिक्त 1,500 करोड़ रुपये लिया गया।

साथ ही 15.6 लाख वाहनों को सब्सिडी देने की बजाय इसे बढ़ाकर 17.40 लाख कर दिया गया। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का लक्ष्य 50 फीसदी बढ़ाकर 15.5 लाख कर दिया गया था जबकि इलेक्ट्रिक तीन पहिया वाहनों का लक्ष्य 68 फीसदी कम कर 1,55,536 कर दिया गया था। वहीं, इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों का लक्ष्य भी 13 फीसदी कम कर 30,461 कर दिया गया था। बसों के लिए भी लक्ष्य 7,090 से बढ़ाकर 7,262 कर दिया गया था।

First Published - January 2, 2024 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट