भले ही इलेक्ट्रिक वाहन इस साल के ऑटो एक्सपो में अपनी लोकप्रियता में इजाफा करने में सफल रहेंगे, लेकिन कई प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया (ई2डब्ल्यू) कंपनियां इस बार इस एक्सपो में शामिल नहीं हो रही हैं। ओला, ओकीनावा, हीरो इलेक्ट्रिक और एथर समेत कई प्रमुख ई2डब्ल्यू कंपनियों ने इस ऑटो एक्सपो से दूर रहने का निर्णय लिया है।
कई कंपनियों का कहना है कि वे भागीदारी की ऊंची लागत और मीडिया द्वारा पर्याप्त ध्यान नहीं दिए जाने तथ दोपहिया सेगमेंट में ग्राहक दिलचस्पी कमजोर रहने की वजह से इस बार एक्सपो में शामिल नहीं हो रहीं हैं।
ऑटो एक्सपो में शामिल हो रही एक प्रमुख ई2डब्ल्यू कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार अभी शुरुआती अवस्था में है और इस इवेंट में भागीदारी वित्तीय रूप से उपयुक्त नजर नहीं आ रही है। इस कंपनी का कहना है, ‘हमारा ध्यान उद्योग दिग्गजों के साथ खड़े होने के बजाय शोध एवं विकास पर अधिक है। इसके अलावा, एक्सपो में भाग लेना ज्यादा महंगा भी है।’
एक प्रमुख दोपहिया निर्माता कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोपहिया खंड में ग्राहकों की दिलचस्पी घटने से ई2डब्ल्यू कंपनियों ने इस एक्सपो से दूर बने रहने का निर्णय लिया है। उनका कहना है, ‘ऑटो एक्सपो कार इवेंट ज्यादा है। ज्यादातर लोग इसमें दोपहिया नहीं बल्कि नई कार देखने आते हैं। जो लोग दोपहिया देखना चाहते भी हैं, उनका ध्यान 2 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाली सुपरबाइक पर रहता है।’
भारतीय बाजार में ज्यादातर ई2डब्ल्यू 1.5 लाख रुपये से कम कीमत वाली हैं। एक्सपो में शामिल नहीं होने के बारे में वजह जानने के लिए हीरो इलेक्ट्रिक और ओकीनावा को भेजे गए ईमेल संदेशों का कोई जवाब नहीं मिला है। वहीं, एथर और ओला ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।
एक अन्य प्रमुख कंपनी का कहना है कि ऑटो एक्सपो में किसी मॉडल को पेश करने से उसे मदद नहीं मिलती है, क्योंकि इसमें छोटी वाहन कंपनियों के लिए मीडिया कवरेज का अभाव होता है।
हालांकि शीर्ष ई2डब्ल्यू में शामिल एम्पीयर इस एक्सपो में भाग ले रही है। इसमें अपने वाहन पेश करने वाली अन्य कंपनियां हैं ग्रीव्स इलेक्ट्रिक, एलएमएल, टॉर्क मोटर्स, मैटर, गोदावरी इलेक्ट्रिक और ईवियम आदि।
एक्सपो में भाग ले रहीं ज्यादातर कंपनियों में ऐसे स्टार्टअप शामिल हैं जो इस एक्सपो को न सिर्फ अपने उत्पाद पेश करने बल्कि अन्य बी2बी कंपनियों से जुड़ने के अवसर के तौर पर भी देख रहे हैं।
टॉर्क मोटर्स के संस्थापक कपिल शेल्के का कहना है कि ऑटो एक्सपो आपूर्तिकर्ताओं, निर्माताओं, डीलरों आदि समेत बड़ी तादाद में दर्शकों के समक्ष उत्पाद पेश करने का बड़ा मंच है।
वाहन निर्माताओं के संगठन SIAM का कहना है, ‘2020 के एक्सपो के मुकाबले इस बार ज्यादा संख्या में उद्योग भागीदार इसमें शामिल हो रहे हैं। इस मोटर शो में करीब 80 उद्योग हितधारक हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 46 वाहन निर्माता शामिल हैं।’