facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

Auto Expo 2023: कई इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियां इस बार ऑटो एक्सपो से रहेंगी दूर

Last Updated- January 11, 2023 | 12:18 AM IST
Auto Expo 2023: EV shines at Auto Expo

भले ही इलेक्ट्रिक वाहन इस साल के ऑटो एक्सपो में अपनी लोकप्रियता में इजाफा करने में सफल रहेंगे, लेकिन कई प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया (ई2डब्ल्यू) कंपनियां इस बार इस एक्सपो में शामिल नहीं हो रही हैं। ओला, ओकीनावा, हीरो इलेक्ट्रिक और एथर समेत कई प्रमुख ई2डब्ल्यू कंपनियों ने इस ऑटो एक्सपो से दूर रहने का निर्णय लिया है।

कई कंपनियों का कहना है कि वे भागीदारी की ऊंची लागत और मीडिया द्वारा पर्याप्त ध्यान नहीं दिए जाने तथ दोपहिया सेगमेंट में ग्राहक दिलचस्पी कमजोर रहने की वजह से इस बार एक्सपो में शामिल नहीं हो रहीं हैं।

ऑटो एक्सपो में शामिल हो रही एक प्रमुख ई2डब्ल्यू कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार अभी शुरुआती अवस्था में है और इस इवेंट में भागीदारी वित्तीय रूप से उपयुक्त नजर नहीं आ रही है। इस कंपनी का कहना है, ‘हमारा ध्यान उद्योग दिग्गजों के साथ खड़े होने के बजाय शोध एवं विकास पर अधिक है। इसके अलावा, एक्सपो में भाग लेना ज्यादा महंगा भी है।’

एक प्रमुख दोपहिया निर्माता कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोपहिया खंड में ग्राहकों की दिलचस्पी घटने से ई2डब्ल्यू कंपनियों ने इस एक्सपो से दूर बने रहने का निर्णय लिया है। उनका कहना है, ‘ऑटो एक्सपो कार इवेंट ज्यादा है। ज्यादातर लोग इसमें दोपहिया नहीं बल्कि नई कार देखने आते हैं। जो लोग दोपहिया देखना चाहते भी हैं, उनका ध्यान 2 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाली सुपरबाइक पर रहता है।’

भारतीय बाजार में ज्यादातर ई2डब्ल्यू 1.5 लाख रुपये से कम कीमत वाली हैं। एक्सपो में शामिल नहीं होने के बारे में वजह जानने के लिए हीरो इलेक्ट्रिक और ओकीनावा को भेजे गए ईमेल संदेशों का कोई जवाब नहीं मिला है। वहीं, एथर और ओला ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।

एक अन्य प्रमुख कंपनी का कहना है कि ऑटो एक्सपो में किसी मॉडल को पेश करने से उसे मदद नहीं मिलती है, क्योंकि इसमें छोटी वाहन कंपनियों के लिए मीडिया कवरेज का अभाव होता है।

हालांकि शीर्ष ई2डब्ल्यू में शामिल एम्पीयर इस एक्सपो में भाग ले रही है। इसमें अपने वाहन पेश करने वाली अन्य कंपनियां हैं ग्रीव्स इलेक्ट्रिक, एलएमएल, टॉर्क मोटर्स, मैटर, गोदावरी इलेक्ट्रिक और ईवियम आदि।

एक्सपो में भाग ले रहीं ज्यादातर कंपनियों में ऐसे स्टार्टअप शामिल हैं जो इस एक्सपो को न सिर्फ अपने उत्पाद पेश करने बल्कि अन्य बी2बी कंपनियों से जुड़ने के अवसर के तौर पर भी देख रहे हैं।

टॉर्क मोटर्स के संस्थापक कपिल शेल्के का कहना है कि ऑटो एक्सपो आपूर्तिकर्ताओं, निर्माताओं, डीलरों आदि समेत बड़ी तादाद में दर्शकों के समक्ष उत्पाद पेश करने का बड़ा मंच है।

वाहन निर्माताओं के संगठन SIAM का कहना है, ‘2020 के एक्सपो के मुकाबले इस बार ज्यादा संख्या में उद्योग भागीदार इसमें शामिल हो रहे हैं। इस मोटर शो में करीब 80 उद्योग हितधारक हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 46 वाहन निर्माता शामिल हैं।’

First Published - January 10, 2023 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट