facebookmetapixel
TATA Group की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को तोहफा: डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सVirat Kohli ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड, बने भारत के पांचवें सबसे बड़े ODI योद्धाGST में छूट से बदला कवरेज मार्केट: जीवन बीमा कंपनियों पर बढ़ा दबाव, पर जनरल इंश्योरेंस को मिला सहाराMarket Cap: निवेशकों की चिंता बढ़ी, टॉप-10 में से 7 कंपनियों को भारी नुकसानFY26 में फिस्कल डेफिसिट पर सरकार की मजबूत पकड़, 4.4% से बेहतर रह सकता है आंकड़ा: PwCCar Loan EMI Calculator: 10 लाख की कार खरीदने का सपना? जानें आपकी सैलरी के हिसाब से कितना मिलेगा लोन!Grok controversy: X ने मानी गलती, महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिया भरोसाIran Protest: ईरान में विरोध का तीसरा सप्ताह, सड़कों पर खौफनाक संघर्ष; मौतों का आंकड़ा बढ़ाWeather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कश्मीर में माइनस तापमान; दक्षिण में भारी बारिश का अलर्टNSE IPO को लेकर बड़ी खबर, इस महीने मिल सकती है सेबी की मंजूरी

ओएनजीसी का घटा मुनाफा, बीपीसीएल फंस गई घाटे में

Last Updated- December 08, 2022 | 2:00 AM IST

तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा 5.7 फीसदी घटकर 4,808 करोड़ रुपये रह गया।


पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुध्द लाभ 5,098 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में ईंधन पर सब्सिडी के तौर पर उसने 12,663 करोड़ रुपये दिए थे जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले में 233.3 फीसदी अधिक है।

कंपनी की समीक्षाधीन तिमाही में बिक्री 13.11 फीसदी बढ़कर 17,492 करोड़ रुपये हो गई। कच्चे तेल का उत्पादन घट कर समीक्षाधीन तिमाही में 68.5 लाख टन हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 70 लाख टन था।

बीपीसीएल को 2,625 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) को 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 2,625. 27 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,038.16 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा हुआ था।

बीपीसीएल की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय 49.32 फीसदी बढ़कर 25,548.14 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी की वजह से समीक्षाधीन तिमाही के परिणाम पर इसका असर पड़ा है।

बीपीसीएल का 30 सितंबर को समाप्त छमाही में उसे 3,691.96 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ था, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे 1,230.88 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा हुआ था। कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में परिचालन से उसकी आय बढ़कर 82,074.63 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 54,370.83 करोड़ रुपये थी।

जेएसपीएल का शुध्द मुनाफा 62 फीसदी बढ़ा

घरेलू इस्पात उत्पादनकर्ता जिंदल स्टील ऐंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही मेंशुध्द मुनाफा 62.17 फीसदी बढ़कर 450 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 277.47 करोड़ रुपये था।

जिंदल स्टील की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय 74.50 फीसदी बढ़कर 2,231.08 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 1,271. 94 करोड़ रुपये थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस्पात की कीमत बढ़नेके कारण ऐसा हुआ है।

ब्रिटानिया का शुध्द लाभ 9.8 प्रतिशत बढ़ा

नुस्ली वाडिया की ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 9.89 प्रतिशत बढ़कर 53.30 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने नैशनल स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि कंपनी को वित्त वर्ष 2007-08 की समान तिमाही में 48.50 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की शुध्द बिक्री बढ़कर 838.54 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 658.80 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का शुध्द मुनाफा बढ़कर 93.63 करोड़ रुपये हो गया जो एक वर्ष पहले की समान अवधि में 84.60 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की शुध्द बिक्री बढ़कर 1,531.90 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,235.60 करोड़ रुपये थी।

इंडियाबुल्स रिटेल को 22 करोड़ रुपये का घाटा

इंडियाबुल्स रिटेल सर्विसेज का वित्त वर्ष 2008-09 की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द घाटा कम होकर 22.43 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे 24.67 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी की समीक्षाधीन तिमाही में कुल बिक्री घटकर 42.14 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 50.07 करोड़ रुपये थी। इंडियाबुल्स रिटेल का 30 सितंबर को समाप्त छमाही में शुध्द घाटा 46.76 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 45.91 करोड़ रुपये था।

आयशर मोटर्स का लाभ तीन गुना बढ़ा

व्यावसायिक वाहनों का विनिर्माण करने वाली कंपनी आयशर मोटर्स का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में कर पश्चात मुनाफा तीन गुना बढ़कर 45.2 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 14.1 करोड़ रुपये था।

जुलाई-सितंबर, 2008 की तिमाही में कर पश्चात मुनाफे में शामिल की गई एकमुश्त असामान्य आय 30.4 करोड़ रुपये रही। आयशर मोटर्स की दूसरी तिमाही में परिचालन आय 11.5 फीसदी घटकर 494.9 करोड़ रुपये हो गई ।

टाटा केमिकल्स का शुध्द मुनाफा 33 फीसदी बढ़ा

टाटा केमिकल्स का मौजूदा वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 33.36 फीसदी बढ़कर 277.70 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुध्द मुनाफा 208.22 करोड़ रुपये था।

टाटा केमिकल्स की समीक्षाधीन तिमाही में कुल संचयी बिक्री बढ़कर 4,654.06 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,723.36 करोड़ रुपये थी। कंपनी का एकल आधार पर शुध्द मुनाफा 51.38 फीसदी बढ़कर 215.80 करोड़ रुपये हो गया।

डाबर का शुध्द मुनाफा 12.2 प्रतिशत बढ़ा

डाबर इंडिया लिमिटेड का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 11.64 फीसदी बढ़कर 107.41 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 95.74 करोड़ रुपये था। डाबर इंडिया की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय 18.4 प्रतिशत बढ़कर 699.30 करोड़ रुपये हो गई जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 590.49 करोड़ रुपये थी।

First Published - October 30, 2008 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट