जानसन ने पहले गाबा टेस्ट में मिली 381 रन की जीत के मैन आफ द मैच प्रदर्शन को दोहराते हुए 40 रन देकर सात विकेट चटकाये जिससे इंग्लैंड की उम्मीदें ध्वस्त हो गयीं। इस तरह आस्ट्रेलिया 2 . 0 की बढ़त बनाने के करीब है।
आस्ट्रेलिया ने पहली पारी नौ विकेट पर 570 रन पर घोषित की थी, उसने श्रृंखला में फिर एशेज चैम्पियन इंग्लैंड को सस्ते में 172 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड की टीम गाबा में पहले टेस्ट में 136 और 179 रन पर आउट हो गयी थी तथा आज भी 180 रन से पार नहीं पहुंच सकी।
तीसरे दिन स्टंप तक घरेलू टीम ने कुल बढ़त 530 रन की कर ली। हालांकि आस्ट्रेलिया ने इस दौरान क्रिस रोजर्स :02:, शेन वाटसन :00: और माइकल क्लार्क :22: के विकेट खो दिये।
आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 132 रन बना लिये हैं। डेविड वार्नर श्रृंखला में दूसरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं और 83 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। स्टीव स्मिथ 23 रन बनाकर दूसरे छोर पर बने हुए हैं।
इंग्लैंड के लिये केवल इयान बेल :नाबाद 72: और माइकल कारबेरी :60: ही टिक कर खेल सके। बाकी खिलाडि़यों ने जानसन की गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिये जो अभी तक सिर्फ 8.9 के औसत से श्रृंखला में 16 विकेट झटक चुके हैं।
जारी एएफपी