कंपनी का कहना है कि वह यह कदम उपयोक्ताओं को उनकी व्यक्तिगत सूचनाओं की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करने के उद्देश्य से उठा रही है।
याहू ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जबकि रपटों के अनुसार अमेरिकी सरकार लोगों की आनलाइन गतिविधियों के बारे में जानने के लिए उपयोक्ता डेटा की जासूसी कर रही है।
याहू की सीईओ मरिसा मेयर ने अपने ब्लाग में कहा है, े याहू ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी :एनएसए: या किसी अन्य सरकारी एजेंसी को हमारे डेटा सेंटर तक पहुंच की अनुमति कभी नहीं दी। े