GST में सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति, महंगाई बढ़ने का जोखिम नहीं: सीतारमणइजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच 8 सितंबर को भारत आएंगे, दोनों देशों के बीच BIT करार हो सकता है फाइनलGold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
अन्य समाचार बीएमसी, म्हाडा को जिम्मेदाराना व्यवहार करना चाहिए: उच्च न्यायालय
'

बीएमसी, म्हाडा को जिम्मेदाराना व्यवहार करना चाहिए: उच्च न्यायालय

PTI

- November,15 2013 4:53 PM IST

न्यायमूर्ति वी एम कानाडे और न्यायमूर्ति एम एस सोनक की खंडपीठ ने हरे कृष्ण बिल्डर्स की याचिका पर यह टिप्पणी की। याचिका में यहां 90 वर्षीय पुरानी इमारत की खस्ता हालत का हवाला देेते हुए इसमें रहने वाले किराएदारों को हटाने की दिशा में कदम उठाने के लिए महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण :म्हाडा: के अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

याचिकाकर्ता ने इमारत के पुनर्निर्माण के लिए इसमें रहने वाले 70 प्रतिशत लोगों को मना लिया है लेकिन शेष 30 प्रतिशत किराएदार अब भी इमारत से जाने को तैयार नहीं है जबकि बिल्डर ने उन्हें वैकल्पिक स्थान पर रहने के लिए किराया देने का आश्वासन दिया है।

हालांकि बृहन्मुंबई नगर निगम :बीएमसी: और दमकल विभाग ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है लेकिन म्हाडा का कहना है कि रहने के लिए वैकल्पिक स्थान मुहैया कराना बिल्डर की जिम्मेदारी है।

अदालत ने माना कि इमारत पूरी तरह से खस्ता हालत में है और यह कभी भी ढह सकती है।

खंडपीठ ने कहा, यह सभी जानते हैं कि पिछले एक साल में शहर में कई इमारतें ढही हैं जिनमें कई लोगों की जान गई है। निवासियों को हटाने का दोष एक दूसरे पर मंढने की कोशिश करने के बजाए म्हाडा अधिकारियों और नगर निगम को अधिक जिम्मेदाराना तरीके से व्यवहार करना चाहिए।

अदालत ने म्हाडा से जांच करने और दो सप्ताह में उचित आदेश देने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 नवंबर की तिथि तय की गई है।

भाषा

संबंधित पोस्ट