अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक विनोद के. दसारी ने कहा, एक आधुनिक व कार्यकुशल चेसिस लाइन पर विनिर्मित यह ट्रक गुणवत्ता, टिकाउपन और विश्वसनीयता की कसौटी पर खरा उतरता है।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के पंतनगर कारखाने में बॉस का विनिर्माण किया गया है और यह दो संस्करण.. एलई व एलएक्स.. में उपलब्ध है। एलई में 120 हार्सपावर एच.. सीरीज बीएस..3 इंजन लगा है। वहीं एलएक्स 130 हार्सपावर के कामन रेल इंजन से युक्त है और साथ ही इसमें फैक्ट्री में ही फिट किया गया एसी है। इसके अलावा, इसमें आटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन की सुविधा है जिससे ड्राइवर को बार बार गियर नहीं बदलना पड़ेगा।