कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, अपने पति ह्यूग डेन्स से बेटे सायरस को जन्म देने वाली 34 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि कामकाजी माता-पिता के लिए यह बहुत मुश्किल नहीं है।
डेन्स ने कहा कि जब आप गर्भवती होती हैं तब काम करने की तुलना में काम करते हुए बच्चे को बढ़ते हुए देखना बहुत आसान है। वास्तव में वह अपने जीवन के इस नये अध्याय का आनंद ले रही हैं।
डेन्स के साथ 2009 में शादी करने वाली अभिनेत्री को लगता है कि उनकी जोड़ी अच्छी है।