पुलिस ने आज बताया कि शनिवार को दिन में साढ़े 12 बजे के करीब उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके से जतिन को अगवा कर लिया गया और दो घंटे बाद गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गयी।
इस सिलसिले में गिरफ्तार चार व्यक्तियों की पहचान संदीप, संदीप उर्फ सन्नी, मुकेश और गौतम के तौर पर की गयी है।
पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी जुए की लत की वजह से कर्ज में डूबे थे और फिरौती के लिए उन्होंने जतिन का अपहरण किया था। लेकिन पकड़े जाने के डर की वजह से उन्होंने जतिन को मार डाला।
जतिन का शव बीती रात बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक नाले के पास पड़ा मिला। शव पर चोटों के कई निशान थे।