दूतावास के बाहर प्रदर्शन कर रहे ग्रीनपीस नामक गैर सरकारी संस्था :एनजीओ: के कार्यकर्ता तख्तियां थामे हुए थे, जिन पर सेव दी आर्कटिक-फ्री आवर एक्टीविस्ट :आर्कटिक बचाओ- हमारे कार्यकर्ताओ को रिहा करो: के नारे लिखे थे।
उन्होंने आर्कटिक में कल गिरफ्तार किए प्रदर्शनकारियों और अन्य सदस्यों की रिहाई की मांग करते हुए रूसी राजदूत को संबोधित एक चिट्ठी भी दी।
उन्होंने कहा कि ग्रीनपीस इंटरनेशनल रूसी आर्कटिक में तेल कंपनियों की विनाशकारी और लापरवाह खुदाई योजना के खिलाफ अहिंसक प्रदर्शन करने के लिए वहां गई थी।