facebookmetapixel
Year Ender 2025: ट्रंप के जवाबी शुल्क से हिला भारत, 2026 में विविध व्यापार रणनीति पर जोर छोटे राज्य बन गए GST कलेक्शन के नायक: ओडिशा और तेलंगाना ने पारंपरिक आर्थिक केंद्रों को दी चुनौतीYear Ender 2025: इस साल बड़ी तादाद में स्वतंत्र निदेशकों ने दिया इस्तीफा, जानें वजहेंGMP अनुपालन की चुनौती, एक चौथाई MSME दवा विनिर्माता ही मानकों पर खरा उतर पाएंगीतेजी के बाद नए साल में अमेरिका फोक्स्ड फंड्स का कम रह सकता है जलवासाल 2026 में क्या बरकरार रहेगी चांदी की चमक! एक्सपर्ट्स ने बताई आगे की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी 2025 में चमका सोना, लेकिन 2026 में निवेशक सावधान: रिटर्न के पीछे भागने से बचें और संतुलन बनाए रखेंYear Ender 2025: भयावह हादसों ने दिए गहरे जख्म, प्लेन क्रैश, आग, बाढ़ और भगदड़ ने खोली व्यवस्थाओं की कमजोरियांटाटा पावर का बड़ा लक्ष्य: 15% ऑपरेशन प्रॉफिट और मुंद्रा प्लांट जल्द फिर से शुरू होने की उम्मीदस्टोनपीक का ओपन ऑफर: कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर में बड़ी तेजी की संभावना कम

GST Rate Cut: जीएसटी घटने से फायदे में रहेंगी सीमेंट कंपनियां, ग्राहकों को मिल सकता है लाभ

सीमेंट की मांग आमतौर पर कीमतों के प्रति लचीली नहीं होती। लेकिन इस कटौती से खुदरा कीमतें लगभग 25-30 रुपये प्रति कट्टा कम हो जाएंगी।

Last Updated- September 04, 2025 | 10:33 PM IST
Cement Sector Outlook

GST Rate Cut: सीमेंट पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को 28 फीसदी से घटाकर 18 प्रतिशत करने के सरकार के फैसले का उद्योग जगत ने स्वागत किया है। विश्लेषकों का मानना ​​है कि इस कदम से मध्यम से लंबी अवधि में लाभप्रदता में सुधार होगा। हालांकि उपभोक्ताओं को लाभ दिए जाने से अल्पावधि में मार्जिन पर दबाव पड़ सकता है।

ग्रांट थॉर्नटन भारत में पार्टनर (अप्रत्यक्ष कर) सोहराब बरारिया ने कहा, तात्कालिक तौर पर मार्जिन पर दबाव पड़ सकता है क्योंकि कंपनियां अधिकांश कर लाभ खरीदारों को दे देती हैं, जिससे उनकी मूल्य निर्धारण क्षमता सीमित हो जाती है। हालांकि बेहतर वॉल्यूम और बेहतर क्षमता उपयोग से लाभप्रदता में सुधार की उम्मीद है।

सीमेंट की मांग आमतौर पर कीमतों के प्रति लचीली नहीं होती। लेकिन इस कटौती से खुदरा कीमतें लगभग 25-30 रुपये प्रति कट्टा कम हो जाएंगी। अगस्त 2025 में अखिल भारतीय औसत कीमत 372 रुपये प्रति कट्टा थी। जेएम फाइनैंशियल ने कहा, निकट भविष्य में इसका लाभ ग्राहकों तक पहुंचाना होगा। हालांकि हम इस कदम को संरचनात्मक रूप से सकारात्मक मानते हैं। धीरे-धीरे बढ़ती मांग और उद्योग की मूल्य वृद्धि को सहन करने की क्षमता से इसे मजबूती मिली है।

मिरे ऐसेट शेयरखान के विश्लेषक अक्षय शेट्टी ने कहा, मांग पर असर मामूली रहेगा। वृद्धि मुख्य रूप से सरकारी और निजी पूंजीगत खर्च से ही आएगी। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को लाभ दिए जाने से निकट भविष्य में मार्जिन सिकुड़ सकता है, लेकिन समय के साथ बढ़ती बिक्री से इसकी भरपाई हो सकती है।

जेफरीज के विश्लेषकों ने कहा, उद्योग के मूल्य निर्धारण पर नजर रहेगी क्योंकि अतीत में इस क्षेत्र के मूल्य निर्धारण व्यवहार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। हमारा मानना ​​है कि उद्योग के मूल्य निर्धारण से लाभप्रदता को मध्यम अवधि में फायदा हो सकता है।

कटौती से पहले कंपनियों ने कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई थी। लेकिन कम मांग के कारण उन्हें डीलरों के प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। तत्काल इस पर अमल के साथ उन्हें मांग में सुधार का इंतजार करना होगा। पीएल कैपिटल के विश्लेषकों का कहना है कि कम कीमतें खुद से अपना घर बनाने वालों की मांग को बढ़ावा देंगी, जिनकी बिक्री में लगभग 30-32 फीसदी भागीदारी है। सीमेंट अकेले घर निर्माण लागत का 12 से 14 फीसदी होता है जिससे इस क्षेत्र में लाभ ज्यादा नजर आ रहा है।

अगर मांग बढ़ती है तो अतिरिक्त क्षमता और मजबूत ग्रामीण नेटवर्क वाले उद्योग के अग्रणी जैसे अल्ट्राटेक सीमेंट, एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स, जेके लक्ष्मी सीमेंट, रामको सीमेंट और बिड़ला कॉरपोरेशन को लाभ मिलने के लिहाज से बेहतर स्थिति में माना जा रहा है।

एंबिट कैपिटल के विश्लेषकों ने कहा, सीमेंट जैसी वस्तुओं पर कर में कमी का फायदा आमतौर पर ग्राहकों को दिया जाता है क्योंकि कंपनियां कीमतें स्थिर रखने के बजाय एबिटा पर ध्यान केंद्रित करती हैं। सरकार एक प्रमुख सीमेंट खरीदार है और वह भी उम्मीद करेगी कि कंपनियां जीएसटी में कटौती का लाभ ग्राहकों को दें क्योंकि उसे स्वयं कर राजस्व में कमी का सामना करना पड़ रहा है।

सीमेंट निर्माता संघ (सीएमए) ने भी इस कदम का स्वागत किया है। श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक और सीएमए अध्यक्ष नीरज अखौरी ने कहा, यह कर ढांचे को सरल बनाने की दिशा में प्रगतिशील कदम है। उन्होंने कहा कि इससे सीमेंट पर स्टील और अन्य कच्चे माल की तुलना में अधिक कर लगने की विसंगति दूर हो गई है और इससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी तथा आवास एवं बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा मिलेगा।

First Published - September 4, 2025 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट