facebookmetapixel
Upcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों सेट्रंप ने दी दीपावली की बधाई, मोदी बोले – आपके कॉल के लिए धन्यवाद, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंआरबीआई बदल सकता है नियम, बैंक बिना पूर्व अनुमति बना सकेंगे सहायक कंपनियांप्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलरक्या मोदी जाएंगे कुआलालंपुर? पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भागीदारी को लेकर सस्पेंस बरकरारउपेंद्र कुशवाहा बोले – नीतीश ही रहेंगे NDA का चेहरा, बिहार चुनाव में नेतृत्व को लेकर नहीं कोई मतभेदकोविड के बाद मांग में उछाल से कंपनियों का मुनाफा तीन गुना बढ़ापराली जलाने में कमी के बावजूद बढ़ा प्रदूषणमैग्नेट रिसाइक्लिंग पर जोर, पीएलआई योजना में शामिल करने की सिफारिश

GST Rate Cut: जीएसटी घटने से फायदे में रहेंगी सीमेंट कंपनियां, ग्राहकों को मिल सकता है लाभ

सीमेंट की मांग आमतौर पर कीमतों के प्रति लचीली नहीं होती। लेकिन इस कटौती से खुदरा कीमतें लगभग 25-30 रुपये प्रति कट्टा कम हो जाएंगी।

Last Updated- September 04, 2025 | 10:33 PM IST
Shree Cement Dividend

GST Rate Cut: सीमेंट पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को 28 फीसदी से घटाकर 18 प्रतिशत करने के सरकार के फैसले का उद्योग जगत ने स्वागत किया है। विश्लेषकों का मानना ​​है कि इस कदम से मध्यम से लंबी अवधि में लाभप्रदता में सुधार होगा। हालांकि उपभोक्ताओं को लाभ दिए जाने से अल्पावधि में मार्जिन पर दबाव पड़ सकता है।

ग्रांट थॉर्नटन भारत में पार्टनर (अप्रत्यक्ष कर) सोहराब बरारिया ने कहा, तात्कालिक तौर पर मार्जिन पर दबाव पड़ सकता है क्योंकि कंपनियां अधिकांश कर लाभ खरीदारों को दे देती हैं, जिससे उनकी मूल्य निर्धारण क्षमता सीमित हो जाती है। हालांकि बेहतर वॉल्यूम और बेहतर क्षमता उपयोग से लाभप्रदता में सुधार की उम्मीद है।

सीमेंट की मांग आमतौर पर कीमतों के प्रति लचीली नहीं होती। लेकिन इस कटौती से खुदरा कीमतें लगभग 25-30 रुपये प्रति कट्टा कम हो जाएंगी। अगस्त 2025 में अखिल भारतीय औसत कीमत 372 रुपये प्रति कट्टा थी। जेएम फाइनैंशियल ने कहा, निकट भविष्य में इसका लाभ ग्राहकों तक पहुंचाना होगा। हालांकि हम इस कदम को संरचनात्मक रूप से सकारात्मक मानते हैं। धीरे-धीरे बढ़ती मांग और उद्योग की मूल्य वृद्धि को सहन करने की क्षमता से इसे मजबूती मिली है।

मिरे ऐसेट शेयरखान के विश्लेषक अक्षय शेट्टी ने कहा, मांग पर असर मामूली रहेगा। वृद्धि मुख्य रूप से सरकारी और निजी पूंजीगत खर्च से ही आएगी। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को लाभ दिए जाने से निकट भविष्य में मार्जिन सिकुड़ सकता है, लेकिन समय के साथ बढ़ती बिक्री से इसकी भरपाई हो सकती है।

जेफरीज के विश्लेषकों ने कहा, उद्योग के मूल्य निर्धारण पर नजर रहेगी क्योंकि अतीत में इस क्षेत्र के मूल्य निर्धारण व्यवहार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। हमारा मानना ​​है कि उद्योग के मूल्य निर्धारण से लाभप्रदता को मध्यम अवधि में फायदा हो सकता है।

कटौती से पहले कंपनियों ने कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई थी। लेकिन कम मांग के कारण उन्हें डीलरों के प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। तत्काल इस पर अमल के साथ उन्हें मांग में सुधार का इंतजार करना होगा। पीएल कैपिटल के विश्लेषकों का कहना है कि कम कीमतें खुद से अपना घर बनाने वालों की मांग को बढ़ावा देंगी, जिनकी बिक्री में लगभग 30-32 फीसदी भागीदारी है। सीमेंट अकेले घर निर्माण लागत का 12 से 14 फीसदी होता है जिससे इस क्षेत्र में लाभ ज्यादा नजर आ रहा है।

अगर मांग बढ़ती है तो अतिरिक्त क्षमता और मजबूत ग्रामीण नेटवर्क वाले उद्योग के अग्रणी जैसे अल्ट्राटेक सीमेंट, एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स, जेके लक्ष्मी सीमेंट, रामको सीमेंट और बिड़ला कॉरपोरेशन को लाभ मिलने के लिहाज से बेहतर स्थिति में माना जा रहा है।

एंबिट कैपिटल के विश्लेषकों ने कहा, सीमेंट जैसी वस्तुओं पर कर में कमी का फायदा आमतौर पर ग्राहकों को दिया जाता है क्योंकि कंपनियां कीमतें स्थिर रखने के बजाय एबिटा पर ध्यान केंद्रित करती हैं। सरकार एक प्रमुख सीमेंट खरीदार है और वह भी उम्मीद करेगी कि कंपनियां जीएसटी में कटौती का लाभ ग्राहकों को दें क्योंकि उसे स्वयं कर राजस्व में कमी का सामना करना पड़ रहा है।

सीमेंट निर्माता संघ (सीएमए) ने भी इस कदम का स्वागत किया है। श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक और सीएमए अध्यक्ष नीरज अखौरी ने कहा, यह कर ढांचे को सरल बनाने की दिशा में प्रगतिशील कदम है। उन्होंने कहा कि इससे सीमेंट पर स्टील और अन्य कच्चे माल की तुलना में अधिक कर लगने की विसंगति दूर हो गई है और इससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी तथा आवास एवं बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा मिलेगा।

First Published - September 4, 2025 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट