मुख्यमंत्री ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए आज ध्वनिमत से पारित 7112.39 करोड रूपये के अनुपूरक बजट पर आज हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा, बहुत जल्दी उत्तर प्रदेश उन राज्यों के बराबर खड़ा होगा, जिनकी चर्चा है।
मुजफ्फरनगर दंगों से उनकी सरकार की छवि को हुई क्षति से सजग अखिलेश ने साथ ही यह भी कहा, जहां तक कानून एवं व्यवस्था का सवाल है तो लगातार काम करने की जरूरत है। छवि खराब होगी तो उद्यमी यहां निवेश के लिये कैसे आयेंगे।
मुजफ्फरनगर और इससे पहले भी उनके सरकार के कार्यकाल मंे हुए छोटे.बड़े दर्जनों दंगों के लिए विपक्षी हमलांे से घिरे मुख्यमंत्री ने आज इस आम धारणा को भी तोडने की कोशिश की कि पूर्ववर्ती मायावती सरकार में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बेहतर थी।
यह कहते हुए कि सबसे अधिक दंगे बसपा सरकार में हुए अखिलेश ने कहा, मैं यह नहीं कह रहा बल्कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़े कह रहे हैं कि प्रदेश में सबसे अधिक दंगे 2007-08 और 2008-09 में हुए।