Stock Market Holiday: गुरु नानक जयंती के मौके पर NSE-BSE में आज नहीं होगी ट्रेडिंग; देखें अगली छुट्टी कब हैPaytm Q2 Results: दूसरी तिमाही में ₹21 करोड़ का मुनाफा, राजस्व में 24% की उछालबिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?
अन्य समाचार ओडि़शा में पुलिस ने पीएलएफआई के एक अड्डे को ध्वस्त किया
'

ओडि़शा में पुलिस ने पीएलएफआई के एक अड्डे को ध्वस्त किया

PTI

- August,03 2013 7:13 PM IST

सुंदरगढ़ के पुलिस अधीक्षक संजीव अरोड़ा ने बताया कि राजरंगपुर पुलिस की एक टीम ने जंगल के अंदर एक अड्डे पर छापा मारा और चुनौती मिलने पर गोलियां चलायीं। पुलिस को इस अड्डे के संबंध में सूचना मिली थी। उन्हौंने बताया कि पीएलएफआई के 10 से 14 सदस्य भाग निकलने में कामयाब हो गए।

अरोड़ा ने कहा कि मुठभेड़ ज्यादा देर नहीं चली और अपराधी निकल भागे।

पुलिस ने वहां से सात देसी राइफल, एक देसी पिस्तौल, 74 गोलियां, दवाइयां, मोबाइल फोन, नोटबुक आदि बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि आसपास के सभी थानों को सतर्क कर पीएलएफआई के भागे सदस्यों पर नजर रखने को कहा गया है।

संबंधित पोस्ट