पहले हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारी सज्जाद खान ने बताया कि खुर्रम एजेंसी से लगे हांगू जिले में मशहूर कबायली व्यक्ति हबीबुल्ला वजीर के वाहन को मोटरसाकिल पर सवार हमलावर ने टक्कर मारी जिसके बाद विस्फोट हो गया।
हबीबुल्ला की स्थिति के बारे में पता नहीं चला है। घायलों को हांगू के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
दूसरी घटना खैबर पख्तूनख्वाह के स्वाबी जिले में हुई। यहां बम निरोधक दस्ते के दो अधिकारी उस वक्त मारे गए जब वे एक स्कूल में विस्फोटक को निष्कि्रय कर रहे थे।