फ्रांस की बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (BPM) दिग्गज टेलीपरफॉरमेंस (Teleperformance ) भारत में विस्तार की योजना बना रही है। कंपनी ने वर्ष के अंत तक अपने कर्मियों की संख्या 15,000 तक बढ़ाकर 100,000 के पार पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
टेलीपरफॉरमेंस मौजूदा समय में 15 शहरों में परिचालन करती है और उसने इस साल के अंत तक यह संख्या बढ़ाकर 20 करने की योजना बनाई है।
कंपनी लखनऊ, रायपुर और जयपुर में 1,000 कर्मचारी क्षमता वाले नए केंद्र स्थापित करने के शुरुआती चरण में है।
टेलीपरफॉरमेंस इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी अनीश मुक्केर ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा, ‘हम लखनऊ में केंद्र के आकलन के शुरुआती चरण में है और नोएडा में केंद्र पहले ही स्थापित किया जा चुका है जो अगले दो महीने में चालू हो जाएगा।’ भारत में मौजूदा समय में कंपनी के कर्मियों की संख्या 90,000 है।