facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

अप्रैल में वाहनों की खुदरा बिक्री 27 प्रतिशत बढ़ी

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार मॉनसून के अनुकूल परिदृश्य, त्योहारों और शादी-विवाह ने भी बिक्री में मदद की।

Last Updated- May 08, 2024 | 10:59 PM IST
new car launch

अप्रैल में वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले साल की तुलना में 27 प्रतिशत बढ़कर 22 लाख हो गई। इसकी वजह सभी श्रेणियों में मांग बढ़ना और ईंधन के दाम स्थिर रहना रही। वाहन डीलरों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूह ने यह जानकारी दी है।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार मॉनसून के अनुकूल परिदृश्य, त्योहारों और शादी-विवाह ने भी बिक्री में मदद की। अप्रैल 2023 में 17.4 लाख वाहनों की बिक्री हुई थी।

अप्रैल 2024 में दोपहिया, तिपहिया, यात्री वाहनों, ट्रैक्टरों और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 33 प्रतिशत, नौ प्रतिशत, 16 प्रतिशत, एक प्रतिशत और दो प्रतिशत की वृद्धि हुई। उद्योग के विशेषज्ञों का मानना है कि अप्रैल में वृद्धि के बावजूद चुनावी अनिश्चितता की वजह से ग्राहकों के खरीदारी के फैसले में देरी हो रही है।

अप्रैल में रिकॉर्ड स्तर पर कम से कम 3,35,123 यात्री वाहन बेचे गए। फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि यात्री वाहन श्रेणी में सालाना आधार पर दो अंक की वृद्धि दर्ज की गई जिसे मॉडलों की बेहतर उपलब्धता तथा अनुकूल बाजार भावनाओं, विशेष रूप से नवरात्र और गुड़ी पड़वा जैसे त्योहारों के आसपास, से समर्थन मिला। अप्रैल 2023 में 2,89,056 यात्री वाहन बेचे गए थे।

125 सीसी वाले मॉडल की आपूर्ति और मांग में सुधार के कारण दोपहिया वाहन श्रेणी में वृद्धि हुई। अप्रैल 2024 में 16.4 लाख दोपहिया वाहन बेचे गए जबकि पिछले साल इसी महीने में 12.3 लाख वाहन बिक्री हुई थी। सिंघानिया ने कहा कि लोकसभा चुनावों का दोपहिया वाहनों की बिक्री पर बड़ा सकारात्मक असर पड़ा।

First Published - May 8, 2024 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट